Begin typing your search above and press return to search.

Bemetara Violence: हिंसा के बाद बिरनपुर में बाहरी लोगों की नो इंट्री, धारा 144 लागू, कलेक्टर ने शांति समिति की ली बैठक

Bemetara Violence: हिंसा के बाद बिरनपुर में बाहरी लोगों की नो इंट्री, धारा 144 लागू, कलेक्टर ने शांति समिति की ली बैठक
X
By NPG News

Bemetara Violence: बेमेतरा। बिरनपुर में सांप्रदायिक हिंसा के बाद कलेक्टर पी. एस. एल्मा और पुलिस अधीक्षक आई कल्याण एलीसेला ने ग्राम बिरनपुर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए और सोमवार को एक संगठन द्वारा छत्तीसगढ़ बंद आह्वान को ध्यान में रखते हुए 9 अप्रैल को साजा रेस्ट हाउस में रात्रि 9 बजे समाज के प्रतिनिधियों और संगठन प्रमुखों की बैठक ली। कलेक्टर श्री एल्मा ने कहा कि ग्राम बिरनपुर में शांति, विधि व्यवस्था एवं सुरक्षा बनाए रखने के लिए दण्ड प्रक्रिया संहिता की धारा-144 लागू किया गया है। बैठक में कलेक्टर ने समाज के प्रतिनिधियों और संगठन प्रमुखों से जिले में शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की है।

कलेक्टर ने बताया कि बिरनपुर में कानून एवं शांति व्यवस्था और सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात किया गया है। ग्राम बिरनपुर के सात स्थानों पर बैरिकेडिंग की गई है। इसमें बिरमपुर से कवर्धा, दुर्ग, राजनांदगांव, अहिवारा, साजा रोड एवं अन्य स्थानों पर बैरिकेडिंग के साथ पुलिस बल तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि जनप्रतिनिधियों को सुरक्षा के साथ गांव पहुंचने के लिए अनुमति दी गई थी। सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ग्राम बिरनपुर में भी बैरिकेडिंग किया गया है। जिससे अन्य बाहरी व्यक्ति ग्राम में प्रवेश न कर सकें। इसके साथ ही बड़ी संख्या में पुलिस बल भी तैनात किया गया है। उन्होंने बताया कि उपद्रवी लोगों के विरुद्ध एफआइआर दर्ज किया गया है | बैठक में अनुविभागीय अधिकारी श्री विश्वास राव मस्के,एस डी ओपी श्री तेजराम पटेल, तहसीलदार, पार्षदगण एवं समाज प्रमुख उपस्थित थे |

Next Story