Beauty Mansoon Tips: बारिश में भी चेहरे की रंगत रहेगी बरकरार, इन ब्यूटी टिप्स से लाएं निखार
रायपुर। खूबसूरत हर कोई दिखना चाहता है खासकर लड़कियां खूबसूरत ( Beauty) दिखने के लिए ना जाने कितने जतन कर बैठती है। इसमें कुछ कारगर होता है तो कुछ बस नाम का रह जाता है। ये चांद सा रोशन चेहरा, जुल्फों का रंग सुनहरा, ये झील सी नीली आंखे, कोई राज है इनमें गहरा, तारीफ करूं क्या उसकी जिसने तुम्हें बनाया', यह वही गाना है, जो आज भी हर लड़की अपने लिए अपने पार्टनर से सुनना चाहती है। लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह ना तो अपने फेस का ध्यान रख पाती हैं और ना ही कोई उनके लिए यह गाना गाता है। आजकल बारिश के मौसम में चेहरे और स्किन का खास ख्याल रखने की जरूरत है। ताकी हर मौसम ( Weather) में चेहरे की गुलाबी रंगत को कम न हो। हम आपकी कुछ ऐसे टिप्स बताते हैं, जिनसे आपके चेहरे की रंगत दोबारा लौट आएगी और आपका चेहरा ( Face)चमक से खिल उठेगा।
ऐसे दूर करें दाग-धब्बे
इस मौसम में हम चेहरें की अच्छी केयर नहीं कर पाते हैं, इससे चेहरे पर डार्कनेस होने लगता है, तो ऐसे में चेहरे पर सेब और पपीते का गूदा लगाएं। इससे चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे तो दूर होंगे ही, साथ में चमक भी आएगी।
खिल उठेगा इससे चेहरा
अगर आप किसी से मिलने जा रही हैं और टाइम कम है, तो हल्दी, बेसन और नींबू का पेस्ट बनाकर चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद हल्के हाथों से साफ़ करें, इससे चेहरे पर एक दम अलग निखार आएगा।
मुल्तानी मिटटी मिट्टी का कमाल
ख़ूबसूरती बढ़ाने में मुल्तानी मिटटी हमेशा से ही मददगार रही है। खासकर ऑयली स्किन के लिए इससे निखार लाने के लिए मुल्तानी मिटटी में गुलाब जल मिलाकर लगाने से भी चेहरे पर गुलाबी चमक आती है।
पानी से चमकेगा चेहरा
कहते हैं कि पानी पीने से चेहरे पर चमक आती है क्योंकि पानी बॉडी में मौजूद विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालता है। इसलिए जितना ज्यादा हो सकें पानी पिएं।
जो लोग नींद पूरी नहीं कर पाते हैं, तो उनके चेहरे पर थकान बनी रहती है और उनके चेहरे काफी डल और डार्क नजर आने लगता है। तो खूबसूरत दिखने के लिए अच्छी नींद लेना भी काफी जरूरी है।
आलू खूबसूरती बढ़ाने में सहायक
आलू चेहरे को साफ करने का काम करता है। इसमें विटामिन बी-कॉमप्लेक्स, पोटाशियम, मैग्निशियम, जिंक और फॉस्फोरस होता है जो स्किन के कलर को हल्का करने में मदद करता है। नियासिनामाइड (Niacinamide) नामक विटामिन बी-कॉमप्लेक्स होता है जो स्किन में नई तरह की ताजगी लाने में मदद करता है। आलू को स्लाइस कर लें और उनसे धीरे-धीरे 10 मिनट तक फेस को सर्कुलर मोशन में रब करें। अगर आपको लग रहा है कि स्लाइस सूख गया है तो दूसरा स्लाइस ले लें ।
नींबू से गोरापन पाएं
नींबू में विटामिन सी एन्टी-ऑक्सिडेंट होता है जो स्किन के मेलानीन नामक तत्व को कम करने में मदद करता है। साथ ही इसमें जो साइट्रिक एसिड होता है जो स्किन को एक्सफोलिएट करके, डेड स्किन को निकालकर चेहरे में एक अलग ही ग्लो और गोरापन लाने में मदद करता है। एक बाउल में एक बड़ा चम्मच ब्राउन शुगर और एक अंडे की सफेदी लें। और उसमें एक छोटा चम्मच नींबू का रस मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। इसको चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर 10 मिनट तक उंगली के पोरों से हल्के से रब करें। रब करते हुए सूख जाने के बाद सादे पानी से धो लें।
पपीता ग्लोइंग में हेल्पफुल
पपीता में पैपेन (papain) नाम का एंजाइम रहता है जो एक्सफोलिएट एजेंट होता है। उसका यही गुण स्किन सेल्स को रिजेनरेट करने में मदद करता है। पका हुआ पपीता का रस निकालकर चेहरे पर जहां पिग्मेन्टेशन हुआ है वहां पर लगाए और सूख जाने के बाद सादे पानी से धो लें। एक महीने तक इसका इस्तेमाल करने पर आपको खुद ही फर्क नजर आएगा।
तो इनमें से कोई भी चीज आप सप्ताह में एक बार इस्तेमाल कर सकती है इससे आपको फायदा होगा।