Begin typing your search above and press return to search.

13 दिन बैंक बंद... मार्च में इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक...बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

13 दिन बैंक बंद... मार्च में इन शहरों में बंद रहेंगे बैंक...बैंक जाने से पहले चेक कर लें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 मार्च 2022. मार्च महीने में बैंकों की कुल 13 दिन की छुट्टियों में 4 छुट्टी रविवार के हैं. इसके अलावा इनमें कई छुट्टियां लगातार भी पड़ने वाली है. लेकिन इसके साथ ही ये जान लें कि कई छुट्टियां ऐसी भी हैं जो पूरे देश में एक साथ नहीं पड़ेंगी, यानी पूरे देश में एक साथ 13 दिन बैंक बंद नहीं रहेंगे. आरबीआई की वेबसाइट पर दी गई अवकाश की सूची के अनुसार, ये छुट्टियां अलग-अलग राज्यों में हैं. आरबीआई की गाइडलाइंस के मुताबिक रविवार के अलावा महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बैंक बंद रहते हैं

देखें मार्च 2022 छुट्टियों की पूरी लिस्ट :-

1 मार्च- चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर,अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची,भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में महाशिवरात्रि की छुट्टी रहेगी.

3 मार्च- गंगटोक में लोसर की छुट्टी रहेगी.

4 मार्च- आइजोल में चपचार कुट के कारण बैंक बंद रहेंगे.

6 मार्च- रविवार की अवकाश.

12 मार्च- दूसरा शनिवार का अवकाश.

13 मार्च- रविवार का अवकाश.

17 मार्च- देहरादून, कानपुर, लखनऊ और रांची में होलिका दहन पर बैंक बंद रहेंगे.

18 मार्च- चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, मुंबई, नागपुर, रायपुर, रांची, भोपाल, भुवनेश्वर, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, कोच्चि, लखनऊ में होली की छुट्टी रहेगी.

19 मार्च- भुवनेश्वर, इंफाल और पटना में होली/याओसांग के कारण बैंक बंद रहेंगे.

20 मार्च- रविवार अवकाश

22 मार्च- बिहार दिवस पर पटना में बैंक बंद रहेंगे

26 मार्च- चौथा शनिवार की छुट्टी.

27 मार्च- रविवार अवकाश.

Next Story