Begin typing your search above and press return to search.

बैंक बंद: आज से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, इस महीने कुल 17 दिन रहेगी छुट्टी... देखें पूरी लिस्ट

बैंक बंद: आज से लगातार चार दिन बंद रहेंगे बैंक, इस महीने कुल 17 दिन रहेगी छुट्टी... देखें पूरी लिस्ट
X
By NPG News

रायपुर 3 नवम्बर 2021. अगर आप भी इस महीने में बैंक से जुड़े काम करने वाले हैं तो पहले ये खबर जरूर पढ़ लें. अगर आपको बैंक से जुड़ा कोई काम करना है तो आज ही निपटा लें. कल से लगातार 5 दिन बैंक की छुट्टियां पड़ने वाली है. बैंकों की छुट्टियां अलग-अलग राज्यों और रीजन में अलग-अलग होती हैं. नरक चतुर्दशी, दिवाली, काली पूजा, गोवर्धन पूजा, भाई दूज के उपक्ष्य में आज यानी 3 नवंबर से 7 नवंबर तक बैंकों में छुट्टी रहेगी. लेकिन यह बंदी लगातार नहीं है. यानी देश के कुछ इलाकों में किसी दिन बैंक बंद हैं तो दूसरे इलाकों में खुले रहेंगे. ये छुट्टियां भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) द्वारा जारी लिस्ट में हैं.आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि बैंक कब- कब बंद रहेंगे. अगर आपको जानकारी होगी तो आप समय रहते बैंक के सारे काम निपटा सकते हैं.

3 नवंबर को - नरक चतुर्दशी की छुट्टी रहेगी यह मुख्य रूप से बेंगलुरु के बैंक बंद रहेंगे.

4 नवंबर– दिवाली अमावस्या/काली पूजा की छुट्टी रहेगी.बेंगलुरु को छोड़कर सभी शहरों के बैंक रहेंगे बंद

5 नवंबर– दिवाली/न्यू ईयर/गोवर्धन पूजा (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, देहरादून, गंगटोक, जयपुर, कानपुर, लखनऊ, मुंबई और नागपुर में बैंक बंद रहेंगे.

6 नवंबर– भाई दूज/चित्रगुप्त जयंती/लक्ष्मी पूजा/दिवाली (गंगटोक, इंफाल, कानपुर, लखनऊ और शिमला में बैंकों में बंद रहेंगे

10 नवंबर– छठ पूजा/सूर्य षष्ठी/डाला छठ पटना और रांची में बैंक बंद रहेंगे

11 नवंबर– छठ पूजा पटना के बैंक प्रभावित रहेंगे

12 नवंबर– वांगला महोत्सव ( शिलांग में बैंक में कामकाज रहेगा बंद )

19 नवंबर– गुरु नानक जयंती/कार्तिक पूर्णिमा ( आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, हैदराबाद, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, दिल्ली, रायपुर, रांची, शिमला और श्रीनगर के बैंक रहेंगे बंद)

22 नवंबर– कनकदास जयंती (बेंगलुरु के बैंक में बंद रहेगा कामकाज)

23 नवंबर– सेंग कुट्सनेम ( शिलांग के बैंक रहेंगे बंद)

इन त्योहारों के अलावा बैंक दूसरे और चौथे शनिवार को भी बंद रहेते हैं रविवार को भी बैंक बंद रहता है. इन त्योहारों के अलावा बैंक बंद रहेंगे जिनमें

13 नवंबर- महीने का दूसरा शनिवार

27 नवंबर- महीने का चौथा

रविवार- 7 नवंबर, 14 नवंबर, 21 नवंबर, 28 नवंबर को है.

Next Story