Begin typing your search above and press return to search.

बैंक बंद: त्योहारों की भरमार की वजह से 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डिटेल्स सिर्फ यहां...

बैंक बंद: त्योहारों की भरमार की वजह से 8 दिन बंद रहेंगे बैंक, जानें पूरी डिटेल्स सिर्फ यहां...
X
By NPG News

NPG डेस्क। अक्टूबर त्योहारों का महीना भी कहा जाता है। दिवाली, छठ पूजा समेत कई और त्योहार मनाए जाएंगे। ऐसे में छुट्टियों की भरमार रहने वाली है और बैंक भी बंद रहेगा। बैंकों में 22 अक्टूबर से पूरे 8 दिन लगातार बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप किसी जरुरी काम से बैंक जाना चाहते हैं तो हम आपको बताने जा रहे हैं कि किस किस दिन छुट्टी रहेगी।

22 अक्टूबर को चौथा शनिवार है और महीने के चौथे शनिवार को बैंक बंद रहता है।

23 अक्टूबर को रविवार है।

24 अक्टूबर को काली पूजा /दीवाली / नरक चतुर्दशी है. ऐसे में गंगटोक, हैदराबाद और इंफाल को छोड़कर पूरे देश के बैंकों में छुट्टी है।

25 अक्टूबर को लक्ष्मी पूजा/दिवाली/गोवर्धन पूजा है. ऐसे में हैदराबाद, गंगटोक ,जयपुर और इंफाल में छुट्टी है।

26 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा/विक्रम संवत नव वर्ष दिवस/भाई दूज/दिवाली/लक्ष्मी पूजा/प्रवेश दिवस है. और इस उपलक्ष्य पर जम्मू, कानपुर, अहमदाबाद, बेंगलुरु,लखनऊ, मुंबई, देहरादून, नागपुर, शिमला, गंगटोक और श्रीनगर में अवकाश रहेगा।

27 अक्टूबर को भाई दूज / चित्रगुप्त जयंती / लक्ष्मी पूजा / दीपावली है। इस दिन इंफाल, कानपुर, गंगटोक, लखनऊ में छुट्टी रहेगी।

30 अक्टूबर को रविवार है।

31 अक्टूबर को सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्मदिन है. इसके अलावा सूर्य षष्ठी/छठ पूजा है और इस दिन रांची पटना और अहमदाबाद में अवकाश रहेगा।

Next Story