Begin typing your search above and press return to search.

Balaghat Naxalite Incident News: बस्तर की दो महिला नक्सलियों का एमपी में एनकाउंटर, दोनों पर था 28 लाख का इनाम, हाथियार भी बरामद

Balaghat Naxalite Incident News: बस्तर की दो महिला नक्सलियों का एमपी में एनकाउंटर, दोनों पर था 28 लाख का इनाम, हाथियार भी बरामद
X
By NPG News

Balaghat Naxalite Incident News डेस्क। मध्यप्रदेश के बालाघाट में हुई मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सलियों का मार गिराया गया। दोनों महिला नक्सली बस्तर की रहने वाली थी। महिलाओं के पास से हाथियार, बड़ी मात्रा में असलहे और खाने पीने का सामान बरामद किया गया। घटना बालाघाट के गढ़ी थाना क्षेत्र की है।

जानकारी के मुताबिक, 22 अप्रैल को तड़के गढ़ी थाना क्षेत्र के कदला के जंगल में इनामी नक्सलियों के होने की सूचना मिली थी। इस सूचना के बाद हाॅक फोर्स की टीम जैसे ही मौके पर पहुंची तो नक्सलियों ने उनके उपर फायरिंग शुरू कर दी। हाॅक फोर्स और नक्सलियों के बीच हुए मुठभेड़ में दो इनामी महिला नक्सली मारी गई।

जिला पुलिस ने मृतक नक्सलियों की पुष्टि करते हुए बताया कि महिला नक्सली सुनीता एसीएम भोरम देव एरिया कमांडर टाडा दलम में थी। वो अभी विस्तार दलम में सक्रिय थी। दूसरी इनामी नक्सली सरिता खटिया मोचा एसीएम कबीर के साथ गार्ड के रूप् में काम करती थी। वर्तमान में विस्तार दलम में आ गई थी।

इस मुठभेड़ में अन्य नक्सलियों के भी घायल होने की सूचना मिली है। मृतक दोनों नक्सलियों पर 14-14 लाख रूपए का इनाम घोषित था। छत्तीसगढ़ सरकार ने दोनों पर 5 लाख, महाराष्ट्र सरकार ने 6 और मध्यप्रदेश सरकार ने 3 लाख का इनाम रखा था। दोनों छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र् और मध्यप्रदेश में सक्रिय थी। मारी गई हार्डकोर इनामी नक्सली सुकमा के जगरगुंड की रहने वाली थी।

Next Story