Begin typing your search above and press return to search.

बाहरी ब्राम्हणों के खिलाफ होगी कार्रवाई...FIR के बाद भी फर्जी खबर वायरल करने वालों की दुःसाहस तो देखिए...

बाहरी ब्राम्हणों के खिलाफ होगी कार्रवाई...FIR के बाद भी फर्जी खबर वायरल करने वालों की दुःसाहस तो देखिए...
X
By NPG News

रायपुर। फर्जी खबरों को सोशल मीडिया में वायरल करने वालों की दुःसाहस इस कदर बुलंद हो चुके हैं कि पुलिस भी हैरान है। एक फर्जी लेटर को लेकर 20 दिन पहले एफआईआर होने के बाद भी आरोपियों ने इस पत्र को फिर से सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। जबकि इस मामले में पहले ही राजधानी के राखी थाना में 29 मार्च को एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है।

मालूम हो कि हिंदू राष्ट्र को लेकर एक फर्जी पत्र मार्च में जारी हुआ था। इसमें बाहरी ब्राम्हणों पर कार्रवाई का जिक्र था। पत्र छत्तीसगढ़ के गृह सचिव के नाम से सभी पुलिस अधीक्षकों को जारी किया गया था। पत्र में प्रदेश के सभी एसपी को हिंदू राष्ट्र की बात करने वाले ब्राहम्णो के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गये थे। पत्र जब संज्ञान में आया और इसकी जांच कराई गई तो ये लेटर फर्जी निकाला, जिसके बाद 29 मार्च को राखी थाने में गृह विभाग के अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने मामले में 419, 469 के तहत अपराध भी दर्ज किया गया था। पिछले दो दिन से सोशल मीडिया में यह पत्र फिर से वायरल होने लगा था।

जनसंपर्क विभाग को इस पर आज प्रेस नोट जारी करना पड़ा। विभाग ने पत्र को फेंक बताया है। जनसंपर्क विभाग द्वारा जारी प्रेसनोट नीचे पढ़ें...

''छत्तीसगढ़ शासन एवं गृह विभाग की छवि खराब करने के उद्देश्य से एक फर्जी पत्र सोशल मीडिया में वायरल किया जा रहा है। यह पत्र सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम से छत्तीसगढ़ शासन के गृह विभाग द्वारा जारी किया गया बताकर इस पर अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव के नाम का फर्जी हस्ताक्षर भी अंकित है।

गृह सचिव को इस फर्जी पत्र की जानकारी मिलने के साथ ही अवर सचिव मनोज कुमार श्रीवास्तव द्वारा रायपुर के राखी थाना में एफआईआर दर्ज कराई गयी है। किसी अज्ञात व्यक्ति के द्वारा अवर सचिव के नाम व पदनाम का उल्लेख कर फर्जी दस्तावेज कूटरचित कर सोशल मीडिया मे वायरल कर शासन एवं गृह विभाग की छबि धूमिल करने का प्रयास किया गया है। प्राप्त शिकायत के आधार पर राखी थाना में अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 419, 469 भादवि का दण्डनीय अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया है।''


नीचे पढ़ें NPG में छपी खबर...

छत्तीसगढ़ में 'हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने निर्देश'...सभी SP के नाम जारी हुआ आदेश... जानिए पूरा मामला

रायपुर। शीर्षक पढ़ कर आप चौंक गए होंगे। जी हां। सूबे में इस तरह के एक आदेश मंत्रालय से जारी हुए थे। मगर जांच में वह फ़र्ज़ी पाया गया। गृह विभाग के अवर सचिव के नाम से प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों के नाम फर्जी पत्र तैयार करने के मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज किया है। सोशल मीडिया में वायरल पत्र के अनुसार अंधविश्वास फैलाने वालों और मंदिरों पर कब्जा कर हिंदू राष्ट्र बनाने वालों के खिलाफ राजद्रोह का मामला दर्ज करने के निर्देश दिए गए थे। जिस पर गृह विभाग के अवर सचिव मनोज श्रीवास्तव ने एफआईआर दर्ज करवाई है। मामला राखी थाना क्षेत्र का है। पढ़ें पूरी खबर...

Next Story