Begin typing your search above and press return to search.

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने परिजनों को कॉल करके तेरवी की तैयारी करने की दी धमकी...FIR दर्ज

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, आरोपी ने परिजनों को कॉल करके तेरवी की तैयारी करने की दी धमकी...FIR दर्ज
X
By NPG News

NPG डेस्क। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिली है। धमकी देने वाले अज्ञात शख्स ने मध्यप्रदेश में रहने वाले धीरेंद्र कृष्ण महाराज के परिजनों को ये धमकी भरा फोन आया था। इस बारे में परिजनों ने छतरपुर के बमीठा थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस ने शिकायत पर 506, 507 के तहत मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है। देखें शिकायत की नीचे कॉपी....

"फरियादी लोकेश गर्ग पिता रामऔतार गर्ग उम्र 27 साल निवासी ग्राम गढ़ा थाना बमीठा का आकर एक लिखित आवेदन पत्र मोबाईल पर बागेश्वर पीठासीन श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने के संबंध मे अज्ञात/कथित व्यक्ति अमर सिंह द्वारा मोबाईल नम्बर 8976341715 से दिये जाने के संबंध में दिया है जो प्रथम दृष्टया धारा 506, 507 ता. हि. के तहत दण्डनीय पाये जाने से अपराध सदर कायम कर विवेचना मे लिया गया। नकल आवेदन पत्र हस्व जैल है। प्रति श्रीमान थाना प्रभारी महोदय, थाना बमीठा जिला छतरपुर (म.प्र.) विषय- मो. न. 8976341715 पर आये फोन कॉल के संबंध मे महोदय, निवेदन है कि मै लोकेश गर्ग निवासी गढ़ा का रहने वाला हूँ दिनाँक 22/1/2023 को रात्रि करीब 9.15 बजे मेरे मो. न. 8717957726 पर मो. न. 8976341715 पर फोन आया मैने फोन उठाया तो दूसरे तरफ से कोई अजात व्यक्ति बोला कि धीरेन्द्र से बात कराओ तो मैने बोला कि कौन धीरेन्द्र तो उसने बोला बागेश्वर वाले धीरेन्द्र शास्त्री से तो मैने कहा कि हमारी पहुंच नहीं है बात कराने की, तो दूसरे तरफ बाला व्यक्ति बोला कि उनकी तेरहवी की तैयारी कर लेना मैने बोला क्यों कर लेना और आप कौन बोल रहे है मै आपको नहीं जानता तो यह बोला मै अमर सिंह बोल रहा है, धीरेन्द्र की तेरहवी की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया। श्री धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मेरे चचेरे भाई है उनके संबंध मे उपरोक मो. न. 8976341715 के उपयोग करने वाले अज्ञात व्यक्ति ने अनर्गल वार्तालाप किया है अतः अनुरोध है कि वैधानिक कार्यवाही करने का कष्ट करे। हस्ता. लोकेश गर्ग प्रार्थी लोकेश गर्ग पिता रामअवतार गर्ग उम्र 27 साल निवासी ग्राम गढ़ा थाना बमीठा।"

Next Story