Begin typing your search above and press return to search.

बड़ा हादसा: 3 शिक्षकों की मौत: चुनाव ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे शिक्षकों की बोलेरो गाड़ी भिड़ी ट्रक से...

बड़ा हादसा: 3 शिक्षकों की मौत: चुनाव ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे शिक्षकों की बोलेरो गाड़ी भिड़ी ट्रक से...
X
By Gopal Rao

3 Shikshakon Ki Maut: कोंडागांव। चुनाव ड्यूटी खत्म कर वापस लौट रहे तीन शिक्षक हादसे का शिकार हो गए। कल बस्तर में वोटिंग के बाद तीनों शिक्षक जिला मुख्यालय में ईवीएम मशीन जमा कर बोलेरो से घर वापस लौट रहे थे। इसी दौरान उनकी बोलेरो सामने से आ रही ट्रक से टकरा गई। जिससे बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और दो शिक्षकों की तुरंत तो वही एक शिक्षक की इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। मामला केशकाल थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार कल मतदान के बाद चुनाव ड्यूटी में लगे तीन शिक्षक कोंडागांव जिला मुख्यालय में ईवीएम मशीन जमा करने गए थे। वापसी के दौरान नेशनल हाईवे क्रमांक 30 में केशकाल थाना क्षेत्र के बहीगांव के पास बोलेरो में सवार शिक्षकों की गाड़ी को विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने सामने से जोरदार ठोकर मार दी। मिली जानकारी के अनुसार शिक्षक कोंडागांव से केशकाल की तरफ जा रहे थे, तो वही ट्रक केशकाल से कोंडागांव की तरफ आ रहा था। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए और वह बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। राहगीरों ने इसकी सूचना पुलिस को दी।

हादसे में बेड़मा निवासी शिक्षक शिव नेताम जो कि संकुल सम्न्यवक चनियागांव है उनकी मौके पर ही मौत हो गई। उनका शव गाड़ी में ही फंस गया था जिसे काफी मुश्किल के बाद बाहर निकाला जा सका। इसके अलावा आंचला पारा धनोरा निवासी शिक्षक संतराम नेताम की भी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि धनोरा निवासी शिक्षा हरेंद्र उईके को गंभीर अवस्था में लाकर केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था जिनकी इलाज के दौरान मौत हो गई।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story