CG ब्रेकिंगः बच्चे के साथ दरिंदगी दिखाने वाली शिक्षिका सस्पेंड, आईएएस की टीम पहुंची स्कूल, ढाई साल के नर्सरी के बच्चे के साथ हैवानियत, एनपीजी की खबर पर हरकत में आया सिस्टम
रायगढ़। कार्मल स्कूल में नर्सरी के बच्चे के साथ हैवानियत दिखाने वाली शिक्षिका को स्कूल प्रबंधन ने सस्पेंड कर दिया है। उधर, रायगढ़ नगर निगम के आईएएस कमिश्नर संबित मिश्रा को जांच की कमान सौंपी गई है। बच्चे के साथ शिक्षिका की दरिंदगी की खबर के बाद पता चला है, आईएएस संबित मिश्रा और शिक्षा विभाग के अधिकारी कार्मल स्कूल पहुंच गए थे। इसके बाद प्रेशर में आकर स्कूल प्रबंधन ने शिक्षिका को सस्पेंड कर दिया। बता दें, बच्चे की बुरी कदर पिटाई की शिकायत करने पहुंचे अभिभावकों के साथ स्कूल प्रबंधन ने अच्छा सलूक नहीं किया। उन्हें दो टूक कह दिया कि आप चाहे तो टीसी लेकर अपने बच्चे को स्कूल से ले जा सकते हैं। इसकी शिकायत डीईओ से की गई। छत्तीसगढ़ के सबसे तेज और विश्वसनीय न्यूज वेबसाइट एनपीजी न्यूज में इसकी खबर चलने के बाद सिस्टम हरकत में आया। शिक्षा विभाग के सीनियर अफसरों ने एनपीजी को बताया, डीपीआई ने इस मामले में रायगढ़ के डीईओ से पूरी रिपोर्ट मांगी है।... CG: Photo में देखिए शिक्षिका की दरिंदगी...ढाई साल के बच्चे को ऐसा तमाचा मारी कि गाल पर पड़ गया निशान, स्कूल ने कहा ले जाएं टीसी, हुई शिकायत
गौरतल है, एनपीजी न्यूज ने आज सुबह यह खबर प्रमुखता के साथ प्रकाशित की थी....रायगढ़ के एक निजी स्कूल के शिक्षिका की दरिंदगी सामने आई है। ढाई साल के बच्चे को शिक्षिका ने इतनी जोर से तमाचा मारा कि उसके गाल में निशान बन गया। स्कूल से शिकायत करने पर प्रबंधन ने टीसी लेने की बात कह दी।
गौरतलब है कि कार्मेल कान्वेंट स्कूल रायगढ़ के नामचीन स्कूलों में शामिल हैं। यहां दरोगा पारा निवासी विधान गांधी का दो वर्षीय 8 माह का पुत्र पार्थ गांधी कार्मेल कान्वेंट स्कूल का नर्सरी क्लास में बी सेक्शन में पढ़ता है।
कल स्कूल में उनके बच्चे को छुट्टी लेने पर पहुँचे तो देखा कि उनके बच्चे के गाल में तमाचे के लाल निशान थे। उन्होंने जब बच्चे से पूछा तो उसने डरते हुए बताया कि क्लास टीचर ने उसे मारा है। जब क्लास टीचर से बच्चे को इतनी बेरहमी से मारने का कारण पूछा गया तो टीचर ने भड़कते हुए कहा कि यदि आपको आपत्ति है तो आप अपने बच्चे को स्कूल से निकलवा लीजिए और टीसी ले जाइए।
विधान गांधी ने टीचर की शिकायत लेकर प्रिंसिपल ऑफिस में गए तो वहां उपस्थित शैली मेडम ने अन्य स्टाफ ने शिक्षिका के खिलाफ कार्रवाई करने की बजाए यह कहकर पल्ला झाड़ लिया कि आप अपने बच्चे का टीसी निकलवा लीजिए। उन्होंने धमकाते हुए यह भी कहा कि आपके परिवार के और भी बच्चे यहां पढ़ते हैं, देखते हैं वो अब कैसे पढ़ेंगे।