Begin typing your search above and press return to search.

ऑटो वाला चोर!.. ऑटो में घूम-घूमकर रेकी करता था शातिर चोर, चोरी के दो केस में पुलिस ने पकड़ा, तब सामने आई सच्चाई, इतने सारे गहने जब्त...

पंडरी और खम्हारडीह के दो सूने मकानों में चोरी करने वाले आरोपी से 24.5 तोला सोना और 10 तोला चांदी के जेवर के साथ 76500 रुपए जब्त

ऑटो वाला चोर!.. ऑटो में घूम-घूमकर रेकी करता था शातिर चोर, चोरी के दो केस में पुलिस ने पकड़ा, तब सामने आई सच्चाई, इतने सारे गहने जब्त...
X
By NPG News

रायपुर, 26 अप्रैल 2022। फेरी और कबाड़ी वालों से जब कॉलोनी के लोगों ने सवाल-जवाब करना शुरू किया तो एक चोर ने ऑटो का इस्तेमाल शुरू किया। ऑटो में बैठकर कहीं भी आता-जाता था और सूने मकानों की रेकी करता था। ऐसे ही दो सूने मकानों में हुई चोरी की जांच कर रही पुलिस ने आखिरकार शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी से करीब 16 लाख कीमत के सामान जब्त किए गए हैं। इनमें 24.5 तोला सोना, 10 तोला चांदी और 76500 रुपए जब्त किए गए हैं।


बिग बाजार के स्टोर मैनेजर अभिषेक चटर्जी के दुबे कॉलोनी मोवा स्थित घर पर 20 अप्रैल को चोरी हुई थी। इसी तरह खम्हारडीह में सृष्टि लॉन के पास रहने वाले इरफान रिजवी के सूने मकान में चोरी हुई थी। इन दोनों ही मामलों में पुलिस ने जब जांच शुरू की तो सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों से प्रारंभिक तौर पर कोई मदद नहीं मिली। पुलिस ने उन बदमाशों के बारे में जानकारी जुटाना शुरू किया जो हाल ही में जेल में छूटे हैं। ऐसे ही एक शातिर चोर लक्ष्मीनगर पंडरी के ललित वर्मा का पता चला, जिसे घटनास्थल के पास देखा गया था।

पुलिस ने ललित वर्मा की तलाश शुरू की, लेकिन लाखों की चोरी के बाद वह गायब था। हालांकि पुलिस के मुखबिरों ने उसका पता निकाल लिया। उसे पकड़कर जब पूछताछ की गई तो पहले उसने पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन आखिरकार उसने दोनों चोरियों में शामिल होना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने जब उससे चोरी का तरीका पूछा तो ऑटो वाला आइडिया सामने आया। पुलिस ने चोरी में इस्तेमाल हुआ ऑटो भी जब्त किया है। आरोपी इससे पहले भी विधानसभा थाना क्षेत्र के एक केस में जेल जा चुका है।

Next Story