चाची जी ने किया ज़बरदस्त नागिन डांस, कच्चा बादाम गाने में मचाया धमाल... वीडियो देख लोटपोट हो गए लोग

नईदिल्ली 20 अप्रैल 2022 I सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता ही रहता है. कुछ वीडियो डरावने होते हैं तो कुछ ऐसे भी होते हैं, जिन्हें देखकर लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाते. एक ऐसा ही वीडियो इस वक्त वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला कच्चा बादाम गाने पर नागिन डांस कर रही है. वीडियो इतना मज़ेदार है कि देखकर कोई भी हंस पड़ेगा.
कच्चा बादाम गाना पश्चिम बंगाल के एक मूंगफली बेचने वाले शख्स ने गाया था. जिसके बाद यह गाना इंटरनेट पर छा गया था. इतने दिनों बाद भी इस गाने का जलवा खत्म नहीं हुआ है. शादी हो या कोई फंक्शन इस गाने पर लोग डांस करना नहीं भूलते हैं. इसी क्रम में गांव की चाची का यह वीडियो धूम मचा रहा है. वह इस गाने पर कुछ अलग ही अंदाज में डांस करती दिखाई दे रही हैं. उनका डांस देखकर वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई. वीडियो में आप देख सकते हैं कि किसी शादी में कई महिलाएं और लड़कियां डांस कर रही हैं. तभी वहां पर कच्चा बादाम गाना बजने लगता है. जैसे ही कच्चा बादाम गाना बजता है, एक चाची सामने आकर डांस करने लगती हैं. देखते ही देखते ही चाची ने अपने अलग अंदाज से वहां महफिल जमा ली. इस दौरान चाची ने तरह-तरह के डांस मूव्स दिखाए. डांस करने के दौरान उनके एक्सप्रेशन भी काफी कमाल के लग रहे हैं वीडियो butterfly__mahi नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट से अपलोड किया गया है. इस वीडियो में चाची जैसा डांस कर रही हैं, यकीनन आपने इस तरह का वीडियो पहले नहीं देखा होगा. वीडियो अपलोड किए जाने के बाद से ही इंटरनेट पर छा गया है. वीडियो पर नेटिजन्स जमकर रिएक्शन दे रहे हैं.