Begin typing your search above and press return to search.

यात्रीगण ध्यान दें: आज से 26 जनवरी तक कई ट्रेनें रहेगी रद्द, होगी परेशानी... यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट

यात्रीगण ध्यान दें: आज से 26 जनवरी तक कई ट्रेनें रहेगी रद्द, होगी परेशानी... यात्रा करने से पहले देखें ये लिस्ट
X
By NPG News

बिलासपुर 15 जनवरी 2022 - साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के यात्रियों की परेशानी एक बार फिर बढ़ने वाली है। चौथीलाइन कनेक्टिविटी के कारण एसईसीआर की 25 ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा। 15 से 26 जनवरी तक अलग-अलग दिनों में 16 ट्रेनों को रेलवे ने रद्द और 4 ट्रेनों को डायवर्ट कर दिया है। इसके साथ ही पांच अन्य ट्रेनें इस दौरान विलंब से रवाना होंगी।

दरअसल, बिलासपुर मंडल के खरसिया-रॉबर्टसन सेक्शन में चौथी लाइन कनेक्टिविटी का काम किया जाना है। इसके लिए 15 से 26 जनवरी तक का समय निर्धारित किया गया है। जिसे देखते हुए रेलवे ने SECR की 16 ट्रेनों को रद्द और 4 ट्रेनों को अलग -अलग दिनों में डायवर्ट करने का निर्णय लिया है। इस दौरान 5 ट्रेनें विलंब से भी रवाना होंगी। जो ट्रेनें प्रभावित रहेंगी उनमें कई एक्सप्रेस और पैसेंजर ट्रेनें भी शामिल हैं। ट्रेनों का परिचालन प्राभावित होने से इसका सीधा असर रेल यात्रियों पर पड़ेगा। हालांकि रेल अधिकारी यात्री सुविधा के लिहाज से चौथी लाइन कनेक्टिविटी को महत्वपूर्ण मान रहे हैं। उनका कहना है, काम पूरा होने के बाद ट्रेनों के परिचालन में गति आएगी और रेल सुविधाओं में भी विस्तार होगा।

रद्द होने वाली गाडियां -

1) दिनांक 15 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक गाडी संख्या 08861 गोंदिया-झारसुगुड़ा मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

2) दिनांक 16 जनवरी 2022 से 25 जनवरी 2022 तक गाडी संख्या 08862 झारसुगुड़ा-गोंदिया मेमू पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।

3) दिनांक 21 जनवरी 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12870 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

4) दिनांक 23 जनवरी 2022 को सीएसएमटी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12869 सीएसएमटी-हावड़ा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

5) दिनांक 17 व 24 जनवरी 2022 को नांदेड़ से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12767 नांदेड़- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

6) दिनांक 19 व 26 जनवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12768 सांतरागाछी-नांदेड़ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

7) दिनांक 18 जनवरी 2022 को इंदौर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20917 इंदौर-पुरी हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

8) दिनांक 20 जनवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20918 पुरी-इंदौर हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

9) दिनांक 20 जनवरी 2022 को वलसाड से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22909 वलसाड-पुरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

10) दिनांक 23 जनवरी 2022 को पुरी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22910 पुरी-वलसाड एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

11) दिनांक 21 जनवरी 2022 को बिलासपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

12) दिनांक 23 जनवरी 2022 को पटना से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22844 पटना-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

13) दिनांक 19 जनवरी 2022 को रानी कमलापति(हबीबगंज) से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22169 रानी कमलापति(हबीबगंज)-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

14) दिनांक 20 जनवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22170 सांतरागाछी-रानी कमलापति(हबीबगंज) एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

15) दिनांक 15 व 22 जनवरी 2022 को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20822 सांतरागाछी-पुणे एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

16) दिनांक 17 व 24 जनवरी 2022 को पुणे से रवाना होने वाली गाडी संख्या 20821 पुणे-सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाडियाँ _

1) दिनांक 18, 21 व 22 जनवरी 2022 को विशाखापट्टनम से चलने वाली गाडी संख्या 20807 विशाखापट्टनम-अमृतसर हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर-बिलासपुर के रास्ते चलेगी |

2) दिनांक 19, 22 व 23 जनवरी 2022 को अमृतसर से चलने वाली गाडी संख्या 20808 अमृतसर-विशाखापट्टनम हीराकुंड एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग बिलासपुर-रायपुर-लखोली-टीटलागढ़ संबलपुर के रास्ते चलेगी |

3) दिनांक 15 जनवरी 2022 से 23 जनवरी 2022 तक सीएसएमटी से चलने वाली गाडी संख्या 12859 सीएसएमटी-हावड़ा गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग रायपुर-लखोली-टीटलागढ़ संबलपुर-झारसुगुड़ा के रास्ते चलेगी |

4) दिनांक 16 जनवरी 2022 से 24 जनवरी 2022 तक हावड़ा से चलने वाली गाडी संख्या 12860 हावड़ा-सीएसएमटी गीतांजली एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग झारसुगुड़ा-संबलपुर-टीटलागढ़-लखोली-रायपुर के रास्ते चलेगी |

देरी से रवाना होने वाली गाडियाँ_

01) दिनांक 15 जनवरी 2022 से 21 जनवरी 2022 तक पुरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18477 पुरी-योगनगरी ऋषिकेश एक्सप्रेस 03 घंटे देरी से रवाना होगी |

02) दिनांक 20 व 22 जनवरी 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12222 हावड़ा-पुणे दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी |

03) दिनांक 17, 18, 19 व 21 जनवरी 2022 को हावड़ा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12262 हावड़ा-सीएसएमटी दुरन्तो एक्सप्रेस 02 घंटे देरी से रवाना होगी |

04) दिनांक 15 जनवरी 2022 से 21 जनवरी 2022 तक राजेन्द्रनगर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 13288 राजेन्द्रनगर-दुर्ग एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी |

05) दिनांक 18 व 22 जनवरी 2022 को सिकंदराबाद से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 17007 सिकंदराबाद-दरभंगा एक्सप्रेस 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी |

Next Story