ध्यान दें... आपके घर में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम नहीं तो यह खबर आपके लिए है, कभी भी जांच के लिए पहुंच सकती है निगम की टीम
जल स्तर को बनाए रखने के लिए बरसाती पानी को सहेजकर रखना जरूरी, सीएम भूपेश बघेल ने भी गिरते जलस्तर पर जताई है चिंता
रायपुर, 25 मई 2022। रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम की जांच के लिए जल्द ही रायपुर नगर निगम की टीमें घरों की जांच के लिए निकलेंगी। इस दौरान जिन घरों में यह सिस्टम नहीं मिलेगा, उन्हें चेतावनी देकर सात दिन का समय दिया जाएगा, फिर जुर्माना किया जाएगा। दरअसल, मकान में रेन वाटर हार्वेस्टिंग अनिवार्य कर दिया गया है। इसके बाद भी लोग नए मकानों में बरसाती पानी को सहेजने के लिए सिस्टम नहीं लगा रहे, जबकि भूजल स्तर गिरने की शिकायत बनी हुई है। यही वजह है कि नगर निगम ने अब बड़ा अभियान चलाने का ऐलान किया है।
नगर निगम के एमआईसी सदस्य श्रीकुमार मेनन ने बुधवार को बैठक ली। इसमें अपर आयुक्त सुनील चंद्रवंशी और नगर निवेश अधिकारी बीआर अग्रवाल के साथ सभी 10 जोन के नगर निवेश अधिकारी मौजूद थे। मेनन ने कहा कि गिरते जलस्तर पर सीएम भूपेश बघेल भी चिंता जता चुके हैं। बरसाती पानी को सहेज कर रखा जाना जरूरी है, अन्यथा आगे गंभीर जल संकट का सामना करना पड़ेगा।
भवनों और घरों में रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाना अनिवार्य है, लेकिन देखा जा रहा है कि कई लोग इसे नहीं लगवा रहे हैं। मेनन ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अब घर-घर दस्तक देकर जांच की जाए और सिस्टम नहीं लगे पाए जाने पर 7 दिनों का समय दिया जाए। इसके बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाए। इधर, महापौर एजाज ढेबर से पूर्व में मिले निर्देश पर नगर निगम की टीमों द्वारा सरकारी भवनों में जांच शुरू भी कर दी गई है।