Begin typing your search above and press return to search.

Assembly Election Results: आज शाम किसकी सरकार: 5 बजे के आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे, जानिए... क्‍या है 5 राज्‍यों का चुनावी अनुमान

Assembly Election Results:

Assembly Election Results: आज शाम किसकी सरकार: 5 बजे के आएंगे एग्जिट पोल के नतीजे, जानिए... क्‍या है 5 राज्‍यों का चुनावी अनुमान
X

NPG Story

By Sanjeet Kumar

Assembly Election Results: रायपुर। मध्‍य प्रदेश, राजस्‍थान, छत्‍तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है। इनमें से चार राज्‍यों में मतदान की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है और ईवीएम में कैद जनता का फैसला स्‍ट्रांग रुमों में सुरक्षित रखा हुआ है। पांचवें राज्‍य तेलंगाना में मतदान की प्रक्रिया चल रही है, जो शाम 5 बजे तक चलेगी। चुनाव आयोग ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा के साथ चुनाव परिणामों को लेकर किसी भी तरह के सर्वे पर रोक लगा रखा है।

ऐसे में आज शाम को जैसे ही तेलंगाना में मतदान खत्‍म होगा, एग्जिट पोल के नतीजे आने लगेंगे। इसके साथ ही पांचों राज्‍यों में नई सरकार की संभावित तस्‍वीरे साफ हो जाएगी। हालांकि जनता ने वास्‍तव में किसे चुना है इसका फैसला तो 3 दिसंबर को मगतणना के बाद ही सामने आ पाएगा। बात दें कि पांचों राज्‍यों में 3 दिसंबर को एक साथ मतगणना होगी।

इधर, जिन राज्‍यों में मतदान हो चुका है वहां के परिणामों को लेकर अलग-अलग दावें और आंकड़े सियासी गलियारों से लेकर सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं। चुनाव परिणाम को लेकर शर्त भी लगाए जा रहे हैं। मध्‍य प्रदेश के चुनाव परिणाम को लेकर एक पूर्व सरपंच का शपथ पत्र वाला शर्तनाम पहले ही सार्वजनिक हो चुका है। अब छत्‍तीसगढ़ में भाजपा और कांग्रेस के दो नेताओं की शर्त इन दिनों काफी चर्चा में है। इन दोनों के बीच दो- ढाई लाख रुपये की शर्त लगी है।

छत्‍तीसगढ़ के चुनाव परिणामों को लेकर भाजपा के गौरीशंकर श्रीवास और कांग्रेस के सुबोध हरितवाल के बीच शर्त लगी है। गौरीशंकर ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने का दावा किया है तो सुबोध कांग्रेस के बहुमत का दावा कर रहे हैं। इसको लेकर दोनों के बीच शर्त लगी है। गौरीशंकर ने प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने के दावे के साथ शर्त लगाई है कि अगर कांग्रेस को बहुमत मिला तो वे 2 लाख रुपये सुबोध को देंगे। वहीं सुबोध ने कांग्रेस की सरकार बनने के दावे के साथ भाजपा की सरकार बनने पर ढाई लाख रुपये देने की शर्त लगाई है।

यह भी पढ़ें- सट्टा बाजार का अनुमान: जानिए...3 चुनावी राज्‍यों में सट्टा बाजार में किसका पलड़ा भारी

रायपुर। विधानसभा चुनाव में मतदान की प्रक्रिया खत्‍म होने के साथ ही बहुमत और नई सरकार को लेकर अटकलों का दौर शुरू हो जाता है। सोशल मीडिया के विभिन्‍न प्‍लेटफार्मों पर चुनावी राज्‍यों में नई सरकार और सीटों को लेकर अनुमान लगाया जाने लगा है। 5 में से 3 राज्‍यों में मतदान हो चुका है।राजस्थान में 25 को मतदान होगा। तेलंगाना में 30 नवंबर को मतदान खत्‍म होने के बाद एक्‍जीट पोल के जरिये हार-जीत के साथ नई सरकार को लेकर अनुमान का दौर शुरू हो जाएगा। इस बीच सट्टा (गैर कानूनी) बाजार में भी नई सरकार को लेकर दांव लगने शुरू हो गए हैं। विस्‍तार से पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें

यह भी पढ़ें- CG किसे कितनी सीट: कांग्रेस की होगी वापसी, भाजपा की बन रही सरकार, जानिए...सोशल मीडिया में किसको बहुमत

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ में 15 साल बाद हाथ में आई सत्‍ता कांग्रेस बचा पाएगी या भाजपा वापसी करेगी। यही सवाल इन दिनों राजनीतिक और प्रशासनिक गलियारों से लेकर चौक-चौहारों और मोहल्‍ले की बैठकों में पूछा जा रहा है। सोशल मीडिया में तो कई लोगों ने अगली सरकार को लेकर सर्वे (पोल) भी करा रहे हैं। प्रदेश की अलगी सरकार के साथ सभी 90 सीटों पर हार-जीत को लेकर सभी का अलग-अलग आंकन हैं। कई तरह के सर्वे और रिपोर्ट भी सोशल मीडिया में शेयर किए जा रहे हैं। हालांकि यह सब केवल लोगों का व्‍यक्तिग आंकलन और अनुमान मात्र। सीधे राजनीतिक पार्टियों से जुड़े लोगों को छोड़ दें तो लेकिन ज्‍यादातर आंकलनों में एक बात कामन हैं। वह यह है कि कोई किसी पार्टी की एक तरफा जीत का दावा नहीं कर रहा है। अधिकांश लोग मान रहे हैं इस पर नेट टू नेट फाइट है। यानी कुछ भी हो सकता है। कुछ लोग हंग एसेंबली की भी बात कह रहे हैं। मतलब किसी एक दल को बहुमत न भी आए। डिटेल में पढ़ने के लिए यहां क्‍लीक करें



Sanjeet Kumar

संजीत कुमार: छत्‍तीसगढ़ में 23 वर्षों से पत्रकारिता में सक्रिय। उत्‍कृष्‍ट संसदीय रिपोर्टिंग के लिए 2018 में छत्‍तीसगढ़ विधानसभा से पुरस्‍कृत। सांध्‍य दैनिक अग्रदूत से पत्रकारिता की शुरुआत करने के बाद हरिभूमि, पत्रिका और नईदुनिया में सिटी चीफ और स्‍टेट ब्‍यूरो चीफ के पद पर काम किया। वर्तमान में NPG.News में कार्यरत। पंड़‍ित रविशंकर विवि से लोक प्रशासन में एमए और पत्रकारिता (बीजेएमसी) की डिग्री।

Read MoreRead Less

Next Story