Begin typing your search above and press return to search.
कर्मचारियों के लिए एक और खुशखबरी: सरकार मंहगाई भत्ते में करेगी बढ़ोतरी, इस फैसले से 1 करोड़ कर्मचारियों को मिलेगा इसका लाभ...
नईदिल्ली 4 मई 2022। केंद्र सरकार एक बार फिर से महंगाई भत्ते को बढ़ा कर करोड़ो कर्मचारियों को राहत देने वाली है। बता दें केंद्रीय कर्मचारियों का डीए साल में दो बार बढ़ाया जाता है। पहला भत्ता जनवरी में तो वहीं दूसरा भत्ता संसोधन जुलाई में बढ़ाया जाता है। सरकार ये फैसला महंगाई दर के आधार पर लेती है।
रिपोर्ट के मुताबिक, AICPI index में दो महीने से लगातार कमी आने के बाद मार्च 2022 में 1 प्वाइंट का उछाल देखा गया है। यही कारण है कि DA बढ़ने की उम्मीद जाग गई है। एक बार फिर महंगाई भत्ता 3 फीसदी बढ़ सकता है, लेकिन अभी अप्रैल, मई और जून के नंबर आने है, जिसके बाद ही अंतिम फैसला होगा। वहीं आगे अगर इसमें उछाल आता है तो डीए में एक और हाइक देखने को मिलेगा।
Next Story