Begin typing your search above and press return to search.

बोनस का ऐलान: सरकारी कंपनी ने दिया अपने कर्मचारियों को तगड़ा बोनस... कर्मचारी होंगे मालामाल ... सैलरी भी बढ़ी

बोनस का ऐलान: सरकारी कंपनी ने दिया अपने कर्मचारियों को तगड़ा बोनस...  कर्मचारी होंगे मालामाल ... सैलरी भी बढ़ी
X
By NPG News

नईदिल्ली 1 नवम्बर 2021। केंद्रीय इस्पात मंत्री रामचंद्र प्रसाद सिंह ने रविवार को सरकार के स्वामित्व वाली मैंगनीज ओर इंडिया लिमिटेड (एमओआईएल) के कर्मचारियों के लिए 28,000 रुपये के बोनस के साथ-साथ वेतन संशोधन की घोषणा की। सिंह ने महाराष्ट्र के नागपुर की कंपनी के दूसरे वर्टिकल शाफ्ट, चिकला माइन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के उद्घाटन के अवसर पर अपने संबोधन में यह घोषणा की।

महाराष्ट्र के नागपुर की कंपनी के दूसरे वर्टिकल शाफ्ट, चिकला माइन और विभिन्न अन्य प्रतिष्ठानों के उद्घाटन के अवसर पर यह घोषणा की। केंद्रीय स्टील मंत्री ने कंपनी के सभी कर्मचारियों के लिए 28,000 रुपये के बोनस की घोषणा की, जिसका भुगतान दिवाली 2021 से पहले किया जाएगा। इस लिए कंपनी की तरफ से एक प्रेस नोट भी जारी की गई है। जारी प्रेस नोट में कहा गया कि वेतन संशोधन 10 साल के लिए किया गया है। यह एक अगस्त, 2018 से 31 जुलाई, 2027 तक प्रभाव में रहेगा और इससे कंपनी के लगभग 5,800 कर्मचारियों को लाभ होगा।

गौरतल है कि दिवाली से पहले केंद्र सरकार ने भी अपने लाखों कर्मचारियों और पेंशनभोगियों के लिए महंगाई भत्ता में 3 फीसदी बढ़ोतरी का ऐलान किया है। इस ऐलान के बाद, अब केंद्रीय कर्मचारियों को 28 की जगह 31 फीसदी महंगाई भत्ता मिलेगा। नया महंगाई भत्ता 1 जुलाई 2021 से लागू होगा।


Next Story