दबंगई दिखाने एम्बुलेंस में की तोड़फोड़, तीनों आरोपियों का कराया गया मुंडन, घुटने टेक अब पुलिस से मांग रहे माफी...

रायपुर 7 मई 2022। दबंगई दिखाने के लिए मेकाहारा में खड़ी एम्बुलेंस में तोड़फोड़ करने वाले तीन बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। तीनों आरोपी रायपुर के अलग अलग इलाके के रहने वाले है।
दरसअल ये पूरा मामला मौदहापारा थाना क्षेत्र के मेकाहारा अस्पताल का है। पांच मई की देर रात 2 बजे के बीच कुछ बदमाशों ने मेकाहारा अस्पताल के पास खड़ी कई एम्बुलेंस में तोड़फोड़ की, जिसकी शिकायत मौदहापारा थाने में कई गई थी। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने जांच कर बदमाशों की गिरफ्तारी के निर्देश एएसपी तारकेश्वर पटेल को दिए। मौदहापारा पुलिस और क्राइम की टीम ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में तीन आरोपी अब्दुल हकीम (24 वर्ष) ताज नगर,मोहम्मद नवाब (28 वर्ष) छोटापारा और मोहम्मद तौकीर (23 वर्ष) मौदहापारा को गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद तीनों से पूछताछ भी की गई।
पूछताछ में तीनों ने लोगों में दहशत पैदा करने के लिए तोड़फोड़ करने की बात कबूल की। पुलिस ने आरोपियों को सबक सिखाने के लिए तीनों का मुंडन कराया। इस दौरान तीनों बदमाश घुटने टेक कर पुलिस से माफी मांगते हुए दिखाई दिए।
