Ed के नाम पर ठगी: कोयला घोटाले में बंद आरोपी के परिजन से 20 लाख की ठगी, ईडी ने किया गिरफ्तार
NPG न्यूज़।
ईडी में ऊंची पहुंच बताकर कोयला घोटाले में बंद एक आरोपी के परिजन से 20 लाख की ठगी करने वाले आरोपी को ईडी ने गिरफ्तार किया है। परिजन की शिकायत के बाद ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) ने आरोपी को मुम्बई से पकड़ा है।
जानकारी के मुताबिक, कोयला घोटाले में जेल में बंद एक कारोबारी के परिजनों से आरोपी ने संपर्क किया था। इस दौरान आरोपी ने खुद को ईडी के जॉइंट डायरेक्टर सहित अन्य अधिकारियों से ऊंची पहुंच बताई। आरोपी ने कहा कि वो चाहे तो जेल में बंद कारोबारी को छुड़ा सकता है। इस तरह की चिकनी चुपड़ी बातें कर आरोपी ने परिजनों से 20 लाख ठग लिए।
रुपये लेने के बाद भी जब काम नहीं हुआ तो परिजनों ने खुद को ठगा हुआ पाया और इसकी शिकायत ईडी से की। ईडी ने आरोपी को मुम्बई से गिरफ्तार कर लिया है। जल्द ही कोर्ट में पेश कर ईडी की टीम आरोपी को स्थानीय पुलिस को सौंप सकती है।
बता दें, मनी लॉन्ड्रिंग और 25 रुपए कोल लेवी मामले में आईएएस, माइनिंग अधिकारी और कारोबारी सहित 8 लोगों को ईडी ने अब तक की जांच में गिरफ्तार किया है।