Begin typing your search above and press return to search.

प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने उसकी स्कूटी में लगाई आग, बदले की आग में जिंदा जल गए 7 लोग... जानिए पूरा मामला

प्रेमिका से विवाद के बाद प्रेमी ने उसकी स्कूटी में लगाई आग, बदले की आग में जिंदा जल गए 7 लोग... जानिए पूरा मामला
X
By NPG News

इंदौर 8 मई 2022। इंदौर में शुक्रवार-शनिवार की रात हुए अग्निकांड के आरोपी संजय उर्फ शुभम दीक्षित को विजय नगर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने उसे लोहा मंडी से गिरफ्तार किया. आग लगाकर 7 लागों की जान लेने वाले आरोपी ने ये कांड प्यार में किया था. प्रेमिका की शादी कहि और तय होने से नाराज प्रेमी ने बदला लेने की नीयत से उसकी स्कूटी को आग लगा दिया। झांसी का रहने वाला शुभम इस अग्निकांड के बाद भागने की फिराक में था. पुलिस को देख पहले तो वह छुपा और फिर दौड़ लगा दी. पुलिस ने भी आरोपी का पीछा किया. इस दौरान आरोपी गिर गया और घायल हो गया. पुलिस ने फिर चौतरफा घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया.

आरोपी


बता दें, इंदौर की स्वर्ण प्रभा कॉलोनी में हुए इस अग्निकांड ने पूरे प्रदेश का दिल दहला दिया था. पहले तो पुलिस और प्रशासन इसे शॉर्ट सर्किट से लगी आग समझ रहे थे, लेकिन जब साक्ष्य इकट्ठे किए और सीसीटीवी फुटेज देखा, तो मामला कुछ और ही निकला. सीसीटीवी फूटेज के आधार पर पुलिस ने संजय उर्फ शुभम दिक्षित नाम के युवक की पहचान की. उसने इमारत के नीचे बैसमेंट में खड़ी स्कूटी में आग लगाई थी और इसी आग ने भीषण रूप लेते हुए पूरी इमारत को अपनी जद में ले लिया था.

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक मूलतः झांसी का रहने वाला संजय इसी मकान में 6 महीने पहले किराए से रहता था. उसका वहीं पास में रहने वाली एक युवती के साथ प्रेम प्रसंग था. घटना वाली रात भी संजय युवती से मिलने के लिए आया था. युवती की शादी कहि तय हो गयी थी पर संजय उससे शादी का दबाव बना रहा था। बातचीत के दौरान दोनों के बीच विवाद हुआ और बाद में युवक गुस्से में अपनी प्रेमिका की स्कूटी में आग लगाकर भाग गया. लेकिन, आग ने विकराल रुप ले लिया और इमारत में सो रहे 7 लोगों की जान ले ली. उसका पता चलते ही पुलिस की कई टीमें उसकी तलाश में निकल गई थीं.

मकान मालिक के खिलाफ भी केस

विजय नगर थाना पुलिस ने बिल्डिंग के मालिक इंसाफ पटेल के विरुद्ध भी सम्बंधित गम्भीर धाराओं में मामला दर्ज किया है. उस पर आरोप है कि इस बिल्डिंग में सुरक्षा के तय मानक के संसाधन नहीं थे. इसलिए लापरवाही पाई जाने पर पुलिस ने उसके खिलाफ एक्शन लिया. कमिश्नर इंदौर हरिनारायण चारी मिश्रा के मुताबिक विजय नगर इलाके में हुए भीषण अग्निकांड में पुलिस के हाथ अहम सुराग लगे थे. जांच के बाद स्पष्ट हुआ कि यह आग लगी नहीं थी, बल्कि षडयंत्र पूर्वक लगाई गई थी. पुलिस के हाथ सीसीटीवी भी लगा, जिसमें आरोपी आग लगाते हुए नजर आ रहा है. पुलिस ने आरोपी की पहचान संजय उर्फ शुभम दीक्षित के तौर पर कर ली है. आरोपी के विरुद्ध प्रकरण दर्ज कर लिया गया है.

Next Story