Begin typing your search above and press return to search.

Seema Haider News: सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दो,वरना होगा 26/11 जैसा आतंकी हमला, मुंबई पुलिस को मिली धमकी

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही है. इस बीच किसी ने मुंबई पुलिस को 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी है.

Seema Haider News: सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेज दो,वरना होगा 26/11 जैसा आतंकी हमला, मुंबई पुलिस को मिली धमकी
X
By Ragib Asim

Seema Haider News: पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों के साथ भागकर आई सीमा हैदर और ग्रेटर नोएडा के सचिन की लव स्टोरी इन दिनों खूब सुर्खियां बंटोर रही है. इस बीच किसी ने मुंबई पुलिस को 26/11 जैसा आतंकी हमला करने की धमकी दी है. मुंबई के ट्रैफिक कंट्रोल रूम में किसी ने कॉल करके उर्दू भाषा में कहा कि अगर सीमा हैदर पाकिस्तान वापस नहीं आई तो भारत बर्बाद हो जाएगा. 26/11 जैसा हमला दोबारा होगा.

मुंबई पुलिस की ओर से बताया गया कि किसी अनजान शख्स ने व्हाट्सएप पर मैसेज करके धमकी दी है. जिसमें कहा गया है कि अगर सीमा को वापस नहीं भेजा तो मुंबई में 26/11 जैसे हमले के लिए तैयार रहना. ये धमकी मिलने के बाद से जांच एजेंसियां मामले की जांच कर रही हैं. बता दें कि इससे पहले भी मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम को ऐसे कई कॉल आ चुके हैं. 11 जुलाई को पाकिस्तान के बलूचिस्तान से एक आतंकी संगठन ने वीडियो जारी करके भी भारत को धमकी दी थी.

वीडियो में कई नकाबपोश आतंकवादी भारत में रह रही सीमा हैदर को वापस पाकिस्तान भेजने को कह रहे थे. वो गालियां देते हुए कह रहे थे कि अगर सीमा और उसके चार बच्चों को पाकिस्तान को नहीं सौंपा गया तो इसका अंजाम पाकिस्तान में मौजूद हिंदुओं और दूसरे गैर-मुस्लिमों को भी भुगतना होगा. इधर, सीमा का दावा है कि पबजी गेम के जरिए उसका संपर्क नोएडा में रहने वाले सचिन से हुआ. दोनों में प्यार हुआ. इसके बाद सीमा पाकिस्तान से अपने 4 बच्चों को लेकर वीजा के जरिए नेपाल पहुंची. वहां से उसने सचिन को फोन किया और फिर बस के जरिए भारत में दाखिल हुई.

मीडियाकर्मियों से बातचीत में सीमा ने कहा कि मैं अब कभी पाकिस्तान वापस नहीं जाना चाहूंगी. उसने कहा कि मुझे भारत पसंद आ गया है, और मैं यहीं रहूंगी. बताया जा रहा है कि वह दुबे-चुपके नोएडा में सचिन से शादी के बाद 50 दिन रही. फिर जब राज खुला तो सीमा और सचिन दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया. फिलहाल, दोनों जमानत पर हैं.

Ragib Asim

Ragib Asim पिछले 8 वर्षों से अधिक समय से मीडिया इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। मूल रूप से बिहार के रहने वाले हैं, पढ़ाई-लिखाई दिल्ली से हुई है। क्राइम, पॉलिटिक्स और मनोरंजन रिपोर्टिंग के साथ ही नेशनल डेस्क पर भी काम करने का अनुभव है।

Read MoreRead Less

Next Story