Begin typing your search above and press return to search.

JD स्कूल शिक्षा पर कार्रवाईः मनमाना फैसला लेने वाले स्कूल शिक्षा विभाग के जेडी पर हो सकती है कार्रवाई...? सरकार से उलट ऑनलाईन परीक्षा का दिया आदेश, विभाग ने मंत्री को भेजी नोटशीट

JD स्कूल शिक्षा पर कार्रवाईः मनमाना फैसला लेने वाले स्कूल शिक्षा विभाग के जेडी पर हो सकती है कार्रवाई...? सरकार से उलट ऑनलाईन परीक्षा का दिया आदेश, विभाग ने मंत्री को भेजी नोटशीट
X
By NPG News

रायपुर, 17 फरवरी 2022। सरकार से उलट मनमाना फैसला लेकर ऑनलाईन परीक्षा के लिए आदेश जारी करना बिलासपुर के ज्वाइंट डायरेक्टर स्कूल एजुकेशन को महंगा पड़ सकता है। सरकार ने कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू कर दी है। पता चला है, स्कूल शिक्षा विभाग ने जेडी के खिलाफ कार्रवाई करने स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह को नोटशीट भेजी है।

ज्ञातव्य है, बिलासपुर संभाग के स्कूल शिक्षा के सबसे बड़े अधिकारी ने बिना की सहमति के ऑनलाईन परीक्षा का आदेश जारी कर दिया। जबकि, परीक्षा किस तरह ली जानी है यह विभाग भी तय नहीं करता। पिछले साल कोविड की वजह से कैबिनेट ने ऑनलाईन परीक्षा का निर्णया किया था। मगर वह सिर्फ एक साल के लिए था। इस बार स्कूल शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने शुरू में ही संकेत दिए थे कि कोरोना का संक्रमण कम हो गया है लिहाजा आफलाईन परीक्षा ली जाएगी। वैसे पूरे देश में अब ऑफलाइन परीक्षाएं प्रारंभ हो गई हैं। मगर बिलासपुर के जेडी ने एकतरफा आदेश जारी कर दिया। पता चला है, इसको लेकर विभाग के सीनियर अफसर नाराज हैं। जेडी पर कार्रवाई के लिए स्कूल शिक्षा मंत्री को नोटशीट भेजी गई है। अब देखना है, शिक्षा मंत्री उस पर क्या निर्णय लेते हैं।

Next Story