Begin typing your search above and press return to search.

BJP विधायक की गाड़ी से हादसा: लखीमपुर खीरी के सदर विधायक की गाड़ी ने सगे भाइयों को कुचला, मौत

शादी में शामिल होने जा रहे थे दोनों भाई, पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया

BJP विधायक की गाड़ी से हादसा: लखीमपुर खीरी के सदर विधायक की गाड़ी ने सगे भाइयों को कुचला, मौत
X
By NPG News

NPG डेस्क, 18 अप्रैल 2022। उत्तरप्रदेश के लखीमपुर खीरी में केंद्रीय मंत्री के बेटे की गाड़ी से किसानों को कुचलने का मामला पूरी तरह खत्म भी नहीं हुआ है और एक नया मामला सामने आया है, जिसमें बीजेपी विधायक की गाड़ी की टक्कर से दो सगे भाइयों की मौत हो गई। घटना सदर कोतवाली के रामापुर में रविवार की रात 9 बजे हुई। दोनों भाई एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। मृतकों की पहचान खीरी थानाक्षेत्र के गांव कीरतपुर निवासी रवि (22) और सुमित (28) के रूप में हुई है। दोनों रामापुर चौकी क्षेत्र के गांव महमदपुर में एक शादी में शामिल होने जा रहे थे। बहराइच हाइवे पर बाइक और कार की टक्कर हुई।

सदर विधायक योगेश वर्मा की गाड़ी थी, एसपी ने की पुष्टि

एएसपी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि गाड़ी सदर विधायक योगेश वर्मा की बताई जा रही है। गाड़ी को कब्जे में लिया गया है। काले रंग की स्कोर्पियो से दुर्घटना होने की सूचना मिली है, जिस पर विधायक लिखा है। सदर विधायक योगेश वर्मा की गाड़ी बताई जा रही है। गाड़ी के ड्राइवर और चालक को कब्जे में लिया गया है। मृतक के परिजन से बातचीत की जा रही है।

Next Story