Begin typing your search above and press return to search.

पंजाब की पांचों राज्यसभा सीट पर AAP की जीत, छत्तीसगढ़ के संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए...

पंजाब की पांचों राज्यसभा सीट पर AAP की जीत, छत्तीसगढ़ के संदीप पाठक, क्रिकेटर हरभजन सिंह सहित सभी उम्मीदवार निर्विरोध जीत गए...
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 मार्च 2022. पंजाब में पांच राज्यसभा सीटों पर आप के उम्मीदवारों ने जीत दर्ज की है. बता दें आम आदमी पार्टी ने इस चुनाव में दिल्ली के राजिंदर नगर से विधायक राघव चड्ढा, क्रिकेटर हरभजन सिंह, संदीप पाठक, संजीव अरोड़ा और अशोक मित्तल को प्रत्याशी बनाया था. राज्य में होने वाले राज्य सभा चुनावों में आप सरकार के पांचों उम्मीदवार निर्विरोध हो गए हैं. बता दें कि पंजाब राज्य सभा के लिए गुरुवार को 3 बजे तक नामांकन वापिस लेने का समय था.

वहीं राज्य सभा के लिए पांचों सीटों पर किसी अन्य राजनीतिक दल ने प्रत्याशी नहीं उतारे थे. ऐसे में तकनीकी तौर पर AAP उम्मीदवार बिना वोटिंग के निर्विरोध जीत गए हैं. हालांकि आधिकारिक घोषणा 31 मार्च को होगी. बता दें कि पंजाब विधानसभा चुनाव 2022 में आम आदमी पार्टी ने 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की थी.पंजाब में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों की इस जीत के बाद अब आप पार्टी के 8 सांसद हो गए हैं. जिसमें दिल्ली से आम आदमी पार्टी के 3 सांसद पहले से ही हैं.


Next Story