Begin typing your search above and press return to search.

Aaj Ka Itihas 19 July: आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने किया था 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण, गांव-गांव तक पहुंचीं बैंकिंग सेवाएं

Aaj Ka Itihas 19 July: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपने साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता है। इसमें कई फैसले ऐसे हैं जिन्होंने देश की तकदीर ही बदल दी थी। ऐसा ही एक फैसला देश के प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण करना।

Aaj Ka Itihas 19 July: आज ही के दिन इंदिरा गांधी ने किया था 14 निजी बैंकों का राष्ट्रीयकरण, गांव-गांव तक पहुंचीं बैंकिंग सेवाएं
X
By Ragib Asim

Aaj Ka Itihas 19 July: पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को अपने साहसिक फैसलों के लिए जाना जाता है। इसमें कई फैसले ऐसे हैं जिन्होंने देश की तकदीर ही बदल दी थी। ऐसा ही एक फैसला देश के प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण करना। इंदिरा गांधी ने 19 जुलाई 1969 को देश के 14 सबसे बड़े प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण कर दिया था। इस दिन को फाइनेंशियल सेक्टर में काफी अहम माना जाता है। खबरों के अनुसार जिस समय इन 14 बैंकों का सरकारीकरण किया गया था, उस समय इन बैंकों में देश के कुल बैंक डिपॉजिट का 85 फीसदी हिस्सा जमा था। कहा जाता है कि इंदिरा गांधी ने बैंकिंग कंपनियां अध्यादेश (अधिग्रहण और उपक्रमों का स्थानांतरण) पारित कर प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण किया था।

इंदिरा सरकार के इस फैसले के पीछे वजह काफी बड़ी थी। खबरों के अनुसार आजादी के बाद 1955 तक मात्र आठ साल में ही देश में छोटे-बड़े 361 बैंक नाकामयाब हो पाए थे। इन बैंकों ने कृषि क्षेत्र के विकास और सरकारी योजनाओं को लागू करने में कोई मदद नहीं की थी। इसको देखते हुए सरकार ने आर्थिक स्थिरता और जमा पूंजी को सुरक्षित रखने के लिए यह फैसला लिया था। इसके 11 साल बाद एक बार फिर बैंकिंग कंपनीज एक्ट का सहारा लिया गया और एक बार फिर कुछ बैंकों का सरकारीकरण किया गया।

राजाओं के हाथों में थे अधिकांश बैंक

जिस समय इंदिरा सरकार ने यह फैसला लिया था, उस समय अधिकांश बैंकों का मालिकाना हक कॉरपोरेट घरानों और राजाओं के पास था। इस कारण सरकार अपनी जनहित की योजनाओं को पूरी तरह से लागू नहीं करवा पा रही थीं। इंदिरा सरकार ने बैंकों से एकाधिकार खत्म करने और सरकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंचाने के लिए बैंकों को अपने हाथ में लेने का फैसला लिया था। इंदिरा सरकार के इस फैसले लघु एवं मध्यम उद्योग और कृषि क्षेत्र के विकास में मदद मिली थी।

गांव-गांव तक पहुंचीं बैंकिंग सेवाएं

प्राइवेट बैंकों के सरकारीकरण से पहले इनकी सेवाएं शहरी क्षेत्रों तक ही सीमित थीं। इस कारण ग्रामीणों को बैंकिंग सेवाओं का लाभ नहीं मिल रहा था। सरकार गांवों तक बैंकिंग सेवाएं पहुंचाना चाहती थी, लेकिन प्राइवेट बैंक इसके लिए तैयार नहीं हो रहे थे। एेसे में इंदिरा सरकार ने बैंकिंग कंपनीज एक्ट के जरिए 14 बड़े प्राइवेट बैंकों का सरकारीकरण कर दिया था इंदिरा सरकार के इस फैसले से बैंकिंग सेवाएं शहरों से निकलकर गांव-गांव तक पहुंच गई थीं। इंदिरा सरकार के इस फैसले से सबसे ज्यादा फायदा कृषि सेक्टर इससे जुड़े अन्य क्षेत्रों को काफी फायदा हुआ था। देश में इस समय प्राइवेट बैंकों के साथ सरकारी बैंक भी संचालित हैं। रिजर्व बैंक के अनुसार इस समय देश में करीब 19 सरकारी बैंक हैं।

Ragib Asim

Ragib Asim NPG News के समाचार संपादक (News Editor) हैं और पत्रकारिता में 13 वर्षों से अधिक का अनुभव रखते हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत हिन्दुस्तान अख़बार से की और ज़मीनी रिपोर्टिंग के बाद डिजिटल मीडिया में रिपोर्टिंग व संपादन किया। जामिया मिलिया इस्लामिया से पत्रकारिता और दिल्ली विश्वविद्यालय से स्नातकोत्तर शिक्षा प्राप्त Ragib Asim जियो-पॉलिटिक्स, करंट अफेयर्स, राजनीति, अपराध, बिज़नेस, टेक और एवरग्रीन कंटेंट पर काम करते हैं। वे पिछले 8 वर्षों से SEO Specialist के रूप में भी सक्रिय हैं।

Read MoreRead Less

Next Story