Begin typing your search above and press return to search.
SBI के डिप्टी मैनेजर की कार में लगी भीषण आग...जलती कार से निकल कर मैनेजर और ड्रायवर ने बचाई अपनी जान...

रायपुर 2 मार्च 2022। आज देर शाम चलती कार में भीषण आग लग गई। इस आगजनी के दौरान चालक ने कार से बाहर निकल कर अपनी जान बचाई है। ये घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र के एसआरपी चौक की है।
जानकारी के मुताबिक, एसबीआई बैरन बाजार में एसबीआई का क्षेत्रीय कार्यालय है। यहां पर बीरबल राम केरकेट्टा डिप्टी मैनेजर के पोस्ट में पदस्थ है। आज देर शाम को वो अपनी कार से घर लौट रहे थे। इस दौरान एसआरपी चौक के पास उनकी टाटा इंडिगो कार में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। इस आगजनी के दौरान अंदर बैठे डिप्टी मैनेजर और उनके ड्रायवर ने जल्दी बाहर निकलकर अपनी जान बचाई।
इस घटना में कार बुरी तरह से जल गई है। वहीं इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है। फिलहाल पुलिस और दमकल की टीम ने कार में लगी आग को बुझा दिया है।
Next Story
