Begin typing your search above and press return to search.

बाढ़ से 9 की मौत: इस राज्य के 29 जिलों में 7 लाख से अधिक लोग प्रभावित..9 की मौत

बाढ़ से 9 की मौत: इस राज्य के 29 जिलों में 7 लाख से अधिक लोग प्रभावित..9 की मौत
X
By NPG News

नईदिल्ली 19 मई 2022. असम में बाढ़ से अबतक 7,17,046 लोग प्रभावित हुए हैं और 9 लोगों की मौत हो चुकी है. असम के आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इस संबंध में जानकारी दी है कि बाढ़ से 29 जिले प्रभावित हैं.

असम की बाढ़ हर साल लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनकर आती है. इस बार भी असम में बाढ़ ने लोगों की जिंदगी मुश्किल बना दी है. राज्य के 29 जिलों में 7,17,०४६ लाख से अधिक लोग प्री-मानसून बारिश के कारण आई बाढ़ की चपेट में हैं. इस दौरान नौ लोगों की मौत भी हुई है.

होजई और कछार सबसे ज्यादा प्रभावित जिले हैं. हर जिले में 1 लाख से ज्यादा लोग प्रभावित हुए हैं. सेना ने रेस्क्यू ऑपरेशन के तहत होजई जिले में फंसे 2,000 से अधिक लोगों को बचाया है. दक्षिण असम में दीमा हसाओ जिला आज पांचवें दिन भी रास्ते बह जाने के चलते प्रभावित रहा. बारिश के कारण हुए भूस्खलन ने दीमा हसाओ से सड़क और रेल संपर्क काट दिया है.

Next Story