Begin typing your search above and press return to search.

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर आया ताजा अपडेट, कर्मचारियों का इंतजार बढ़ा...

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर आया ताजा अपडेट, कर्मचारियों का इंतजार बढ़ा...

8th Pay Commission: 8वें वेतन आयोग पर आया ताजा अपडेट, कर्मचारियों का इंतजार बढ़ा...
X
By Gopal Rao

8th Pay Commission: भारत में सरकारी कर्मचारियों की बेसिक सैलरी में बढ़ोतरी को लेकर पिछले कुछ समय से चर्चा जोरों पर थी। एक रिपोर्ट के अनुसार, यह कयास लगाए जा रहे थे कि नए साल 2025 में कर्मचारियों को वेतन में बढ़ोतरी का तोहफा मिल सकता है, लेकिन हाल ही में इस पर नया अपडेट सामने आया है, जिसने कर्मचारियों के बीच फैली उम्मीदों को तगड़ा झटका दिया है। 8वें वेतन आयोग को लेकर सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि अभी इस बारे में कोई चर्चा नहीं हो रही है।

8वें वेतन आयोग का इंतजार

देश भर में एक करोड़ से ज्यादा सरकारी कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर लगातार खबरें सामने आ रही थीं। इन खबरों के मुताबिक, 2025-26 के बजट में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की उम्मीद जताई जा रही थी। यह वेतन आयोग केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन, पेंशन और अन्य लाभों में बदलाव करता है। कर्मचारियों को इससे मिलने वाली संभावित बढ़ोतरी के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में 34,000 रुपये तक के वेतन बढ़ोतरी की बात की जा रही थी। लेकिन अब सरकार ने इस बारे में साफ कर दिया है कि फिलहाल इस पर कोई विचार नहीं किया जा रहा है।

सरकार का बयान

इस मुद्दे पर राज्यसभा सांसद जावेद अली खान और रामजी लाल सुमन ने सरकार से सवाल किया था कि क्या 2025-26 के बजट में 8वें वेतन आयोग की घोषणा की जा सकती है? इस पर वित्त राज्य मंत्री पंकज चौधरी ने जवाब देते हुए कहा कि फिलहाल 8वें केंद्रीय वेतन आयोग के गठन के प्रस्ताव पर कोई विचार नहीं हो रहा है। इसके बाद यह साफ हो गया कि कर्मचारियों को अगले कुछ सालों तक वेतन आयोग से संबंधित कोई घोषणा की उम्मीद नहीं है।

क्या है वेतन आयोग?

वेतन आयोग का गठन 10 साल पर किया जाता है और इसका उद्देश्य केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन, भत्तों और पेंशनभोगियों के लाभ में उचित वृद्धि सुनिश्चित करना है। पिछला वेतन आयोग 2014 में गठित हुआ था, और इसके बाद से कर्मचारियों को महंगाई भत्ता (DA) और महंगाई राहत (DR) के तौर पर कुछ वृद्धि मिली थी।

कर्मचारियों का बढ़ा हुआ इंतजार

सरकार की तरफ से इस नई जानकारी के बाद कर्मचारियों में एक बार फिर निराशा फैल गई है। कई रिपोर्ट्स में वेतन में बढ़ोतरी की बात की गई थी, जिससे कर्मचारियों की उम्मीदें जुड़ी हुई थीं। हालांकि, अब यह सवाल उठता है कि 8वें वेतन आयोग का गठन कब होगा और कब कर्मचारियों को उनकी मेहनत का सही पुरस्कार मिलेगा।

सरकार के ताजा अपडेट के बाद कर्मचारियों का इंतजार और बढ़ गया है। अगर 8वें वेतन आयोग का गठन होता है तो इसमें केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन में बढ़ोतरी के साथ ही पेंशनधारियों के लाभ में भी बदलाव किया जाएगा। हालांकि, इस समय सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि इस पर कोई विचार नहीं हो रहा है, जिससे कर्मचारियों को अभी और इंतजार करना पड़ेगा।

Gopal Rao

गोपाल राव रायपुर में ग्रेजुएशन करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। विभिन्न मीडिया संस्थानों में डेस्क रिपोर्टिंग करने के बाद पिछले 8 सालों से NPG.NEWS से जुड़े हुए हैं। मूलतः रायपुर के रहने वाले हैं।

Read MoreRead Less

Next Story