Begin typing your search above and press return to search.

80 पेट्रोलिंग, 1500 जवान... विसर्जन के दौरान हंगामा करने वालों पर रखी जाएंगी ड्रोन से नजर, सादे वर्दी पर तैनात रहेंगे जवान

80 पेट्रोलिंग, 1500 जवान... विसर्जन के दौरान हंगामा करने वालों पर रखी जाएंगी ड्रोन से नजर, सादे वर्दी पर तैनात रहेंगे जवान
X
By Sanjay K Dixit

रायपुर 14 अक्टूबर 2021। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच गुरुवार दोपहर से दुर्गा प्रतिमाओं का विसर्जन शुरू हो गया। इसे देखते हुए पुलिस ने भी दुर्गा पूजा और प्रतिमा विसर्जन को लेकर सुरक्षा का पुख्ता इंतजाम किया है। वहीं ब्लूप्रिंट तैयार कर पुलिस पदाधिकारी एवं जवानों को तैनात किया जाएगा है। इसके साथ ही सादे लिबास में भी पुलिस बलों को तैनात किया जा रहा है।

रायपुर एसपी प्रशांत अग्रवाल ने सुरक्षा व्यवस्था में कोई चूक ना हो एवं शांति पूर्वक कार्यक्रम संपन्न कराने के निर्देश दिए है। वहीँ दुर्गा विसर्जन स्थल एवं दशहरा मैदानों में चाक-चौबंद व्यवस्था बनाया गया है।

एसपी दवरा इसी क्रम में बीती रात राजपत्रित अधिकारियों की एक मीटिंग भी ली गई थी। दुर्गा विसर्जन एवम् दशहरा को देखते हुए कूल 80 से अधिक पेट्रोलिंग तैनात किया गया है जिसमें सुरक्षा के सभी उपकरणों केश पुलिस के जवान हरदम तैयार रहेंगे किसी भी प्रकार की कानून व्यवस्था निर्मित होने पर तुरंत कार्यवाही किया जाएगा। इसके अतिरिक्त दशहरा मैदान में भी सुरक्षा का चाक चौबंद व्यवस्था बनाया गया है, जिसमें 1500 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया।

शहर में लगे ITMS cctv कैमरों के माध्यम से भी लगातार निगरानी रखी जा रही है किसी भी प्रकार के आपराधिक गतिविधियों पर पुलिस की 24 घंटे निगरानी की जा रही है साथ ही शादी वर्दी में भी पुलिस बल तैनात किया गया है जो दुर्गा विसर्जन सालों में एवम दशहरा मैदान में उपस्थित रहकर संदिग्ध व्यक्तियों पर लगातार निगरानी रखते हुए किसी भी प्रकार के आपराधिक घटनाओं के पूर्व ही इन्हें धर पकड़ की कारवाही किया जाएगा।

इसके अतिरिक्त ड्रोन के माध्यम से भी शहर के भीतर प्रमुख मार्गों एवं चौक चौराहों में तथा दुर्गा विसर्जन स्थल एवं दशहरा मैदानों में निगरानी रखी जा रही है जो लगातार बीट क्षेत्र में संचालित कर किसी भी प्रकार के अपराधिक कृत्य पर तत्काल सुरक्षा व्यवस्था मैं मदद करेगा।

इसके अतिरिक्त अत्यधिक भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में असुविधा से बचने तथा सुगम-सुचारू यातायात व्यवस्था हेतु यातायात पेट्रोलिंग एवं अधिकारी कर्मचारियों को तैनात किया गया है जो लगातार अपने बीच में उपस्थित रहकर यातायात का संचालन करते हुए शुभम यातायात व्यवस्था बनाए रखेंगे।

अपील दुर्गा विसर्जन स्थल एवं दशहरा मैदान जाने वाले वाहन चालकों से अपील है की निर्धारित पार्किंग स्थलों पर अपना वाहन पार्क करेंगे किसी भी प्रकार के असामाजिक एवं संदिग्ध परिस्थितियों पर तत्काल 112 के माध्यम से पुलिस को सूचित करें।


Sanjay K Dixit

संजय के. दीक्षित: रायपुर इंजीनियरिंग कॉलेज से एमटेक करने के बाद पत्रकारिता को पेशा बनाया। भोपाल से एमजे। पिछले 30 साल में विभिन्न नेशनल और रीजनल पत्र पत्रिकाओं, न्यूज चैनल में रिपोर्टिंग के बाद पिछले 10 साल से NPG.News का संपादन, संचालन।

Read MoreRead Less

Next Story