Begin typing your search above and press return to search.

80-90 के दशक का नाश्ता: आईएएस ने तस्वीर शेयर कर लिखा 80-90 के दशक के बच्चों की जन्मदिन की पार्टी का नाश्ता और देखें कैसे रोचक कमेंट्स आए

अपनी रोचक पोस्ट के लिए हमेशा चर्चा में रहते हैं आईएएस अवनीश शरण

80-90 के दशक का नाश्ता: आईएएस ने तस्वीर शेयर कर लिखा 80-90 के दशक के बच्चों की जन्मदिन की पार्टी का नाश्ता और देखें कैसे रोचक कमेंट्स आए
X
By NPG News

रायपुर, 25 अप्रैल 2022। 80-90 के दशक में बच्चों की जन्मदिन की पार्टी में नाश्ते में क्या रहता था? इस दशक में पैदा बच्चों को शायद याद हो कि उनके जन्मदिन पर क्या नाश्ता बंटता था, कैसे गिफ्ट्स मिलते थे। आईएएस अवनीश शरण ने ट्विटर पर एक तस्वीर पोस्ट कर लिखा, 80s-90s Kid's Birthday Party Snacks... बस फिर क्या था, ट्विटर पर एक से बढ़कर एक रोचक कमेंट्स आने लगे। इस पोस्ट को अब तक 57 हजार से लोगों ने लाइक किया है, वहीं 3300 से ज्यादा ने री-ट्वीट किया है। बता दें कि आईएएस अवनीश शरण अपनी इसी तरह की रोचक पोस्ट को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं। लगभग 37 हजार लोग उन्हें ट्विटर पर फॉलो करते हैं। आगे पढ़ें...कैसे मजेदार कमेंट्स आए



मीनाक्षी जोशी ने लिखा है कि गिफ्ट में स्केच पेन, पेंसिल कलर, पेंसिल बॉक्स मिलते थे। इसका जवाब देते हुए अवनीश लिखते हैं कि पहले ही दोस्तों से बात कर गिफ्ट भी तय कर लिया जाता था, जिससे सब दोस्त अलग-अलग गिफ्ट दें।

प्रांशु पांडेय नाम के एक यूजर ने पारले किस्मी टॉफी की तस्वीर शेयर की है। इस पर दूसरे यूजर का जवाब आया है कि पारले और ग्लोब टॉफी वालों ने दांत सड़ा दिया। काजू बादाम अखरोट के टाइम पर टॉफी-चॉकलेट क्या यह साजिश नहीं थी।

चांदनी पाठक ने लिखा है कि आजकल की बर्थडे पार्टी में फास्ट फूड ही होते हैं, पिज्जा बर्गर नूडल्स बस यही रहता है। सुष्मिता ने लिखा है कि उस समय बड़ी संख्या में लोगों को अपना जन्मदिन ही पता नहीं रहता है।

लकी त्रिपाठी ने आईएएस शरण को जवाब दिया है कि आप जैसे बड़े लोगों के लिए 80 और 90 के दशक का रहा होगा सर पर ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी यह जन्मदिन पर खूब प्रचलन में है।

लड्डू नाम के ट्विटर अकाउंट चलाने वाले यूजर ने लिखा है कि बिटिया पांच मैडल जीती है और आप समोसे में निपटा रहे हैं सर!

Next Story