7th pay commission DA Hike-महंगाई भत्ता खुशखबरी: होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों का बढ़ सकता DA, जाने कितने फीसदी की होगी बढ़ोतरी...
7th pay commission DA Hike डेस्क न्यूज। होली से पहले केंद्रीय कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की सौगात मिल सकती है। महंगाई भत्ते से जुड़े आंकड़े आने के बाद अनुमान लगाया जा रहा है कि कर्मचारियों के DA में 4 प्रतिशत की वृद्धि की जा सकती है। माना जा रहा है कि ये वृद्धि होली से पहले मार्च में जनवरी डीए बढ़ोतरी की घोषणा करेगा।
बता दें कि अभी तक के केंद्रीय कर्मचारियों को 38 प्रतिशत DA मिलता है। अगर चार प्रतिशत की वृद्धि महंगाई भत्ते में की जाएगी तो बढ़कर 42 फीसदी DA हो जाएगा। जिसका लाभ कर्मचारियों को उनकी सैलरी में देखने को मिलेगा।
मालूम हो कि जुलाई 2022 में महंगाई भत्ते में 4 प्रतिशत की वृद्धि की गई थी। इसी के साथ महंगाई भत्ता 34 प्रतिशत से बढ़कर 38 प्रतिशत हो गया था।
लेबर मिनिस्ट्री ने All-India CPI-IW का नया आंकड़ा जारी कर दिया है। इसमें बताया गया है कि 88 इंडस्ट्रियल सेंटर्स के 317 बाजारों से लिए गए रिटेल महंगाई के प्राइस के आधार पर दिसंबर इंडेक्स का नंबर जारी किया गया है। एक महीने के पर्सेंटेज के आधार पर आंकड़े में 0.15 फीसदी की कमी आई है। वहीं, अगर सालाना आधार पर इसी महीने की बात करें तो गिरावट 0.24 फीसदी की रही है।
ज्ञात हो कि महंगाई भत्ता और महंगाई राहत (DR) को साल में दो बार संशोधित किया जाता है। प्रत्येक साल 1 जनवरी और 1 जुलाई से प्रभावी यह प्रभावी होता है। जिसका लाभ केंद्र सरकार के लगभग 48 लाख कर्मचारियों और 68 लाख पेंशनभोगियों को होता है।