Begin typing your search above and press return to search.

7 जिंदा जले: दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सो रहे सात लोगों की जिंदा जलने से मौत, कई बुरी तरह झुलसे...

7 जिंदा जले: दो मंजिला इमारत में लगी भीषण आग, सो रहे सात लोगों की जिंदा जलने से मौत, कई बुरी तरह झुलसे...
X
By NPG News

इंदौर 7 मई 2022. इंदौर के विजय नगर इलाके में शुक्रवार-शनिवार देर रात दो मंजिला इमारत में भीषण आग लग गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। घटना के वक्त सभी अपने कमरे में सो रहे थे। पुलिस ने मृतकों के शव एमवाय अस्पताल भेजे। बताया जाता है कि इमारत में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी, फिर धीरे-धीरे भयानक रूप ले लिया।

आग लगने की घटना शुक्रवार-शनिवार की दरमियानी रात हुई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड के साथ-साथ विजय नगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। आग के शिकार हुए लोगों में अधिकांश किराएदार बताए गए हैं।

इंदौर के पुलिस आयुक्त हरिनारायणचारी मिश्रा ने सात लोगों के मरने की पुष्टि की है। अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि संभवत: शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। आग पर काबू पाने में करीब तीन घंटे लगे।हादसे के बारे में कहा जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट से पहले आग पार्किंग में खड़े वाहनों में लगी और फिर धीरे धीरे पूरे घर में फैल गई। इसने इतनी तेजी से विकराल रूप ले लिया कि किसी को संभलने का मौका ही नहीं मिला।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है। उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा है कि इंदौर के स्वर्ण बाग कॉलोनी में शॉर्ट सर्किट से हुए हादसे में कई अनमोल जिंदगियों के असमय निधन का दुखद समाचार प्राप्त हुआ। ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्रीचरणों में स्थान और परिजनों को यह गहन दुःख सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों को शीघ्र स्वस्थ करने की प्रार्थना करता हूं।

Next Story