Begin typing your search above and press return to search.

रूस के 50 जवान ढेर किए...यूक्रेन का बड़ा दावा- हमारी सेना ने मार गिराए रूस के 6 विमान...

रूस के 50 जवान ढेर किए...यूक्रेन का बड़ा दावा- हमारी सेना ने मार गिराए रूस के 6 विमान...
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 फरवरी 2022. यूक्रेन की सेना ने जंग के बीच बड़ा दावा किया है. इसमें कहा गया है कि यूक्रेन का Shchastya शहर फिलहाल यूक्रेन के ही कब्जे में हैं. कहा गया है कि वहां 50 रूसी सैनिक उन्होंने मार गिराए हैं. इसके अलावा छठा प्लेन भी मार गिराया है. इससे पहले पांच प्लेन और हेलिकॉप्टर गिराने का दावा था.

यूक्रेन ने एक और बयान जारी किया है. यूक्रेन ने कहा कि हम पर तीन तरफ से… रूस, बेलारुस और क्रीमिया बॉर्डर की ओर से हमला हुआ है. लुहांस्क, खारकीव, चेरनीव, सुमी और जेटोमिर प्रांतों में हमले जारी हैं. यूक्रेन की सेना ने दावा किया है कि उसने लुहांस्क में 5 रूसी एयरक्राफ्ट और एक हेलिकॉप्टर मार गिराया. यूक्रेन में मार्शल लॉ लागू यानी वहां की कानून-व्यवस्था अब सेना ने अपने हाथ में ले ली है.

न्यूज एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, यूक्रेन में एयरस्पेस बंद कर दिया गया है. एयरपोर्ट पर कोई ऑपरेशंस नहीं हो रहा. इस कदम के चलते यूक्रेन में फंसे भारतीयों के रेस्क्यू मिशन को भी रोकना पड़ा. यूक्रेन गई एअर इंडिया की फ्लाइट खतरे के अलर्ट के चलते वापस लौट आई.



Next Story