Begin typing your search above and press return to search.

राजधानी में 44 दिन 9 मर्डर: छोटे-छोटे मामलों में चाकूबाजी की घटनाएं, सरेराह हत्या की वारदातों से दहली राजधानी; देखें...कौन-कौन से मामले आए

CG crime news
X
By NPG News

पुलिस की सक्रियता के बावजूद राजधानी में अपराधिक घटनाओं में कमी नहीं..

रायपुर, 13 जून 2022। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में पिछले 44 दिनों में हत्या के 9 मामले दर्ज किए गए हैं। इसमें सबसे चिंताजनक बात यह है कि बेहद मामूली कारणों से चाकूबाजी की घटनाएं हो रही हैं। अपराधी सरेराह घटनाओं को अंजाम देने से नहीं चूक रहे हैं। पुलिस थानों के आसपास हो रही घटनाओं से लोग भी डरे हुए हैं।

मई और जून दो महीनों में हुई घटनाओं पर नजर डालें तो हत्या के 9 मामले सामने आए हैं। ये वारदातें बेहद छोटे विवाद के कारण हुई, मसलन अचानक उकसाये जाने, पुरानी रंजिश, रुपए के लेनदेन को लेकर, लड़की से बात करने, बाइक से ओवर टेक और शराब के नशे में हुए विवाद जैसे छोटी बातों को लेकर लोगों की हत्या कर दी गई है। अधिकतर घटनाएं दुश्मनी और छोटे-छोटे मुद्दों पर झगड़े के कारण हुई है।

एक नजर 1 मई से 31 मई तक हुई हत्याओं पर

ऑनलाइन एफआईआर पोर्टल के मुताबिक, मई में हत्या की चार घटनाएं हुई है, जिसमें से अभनपुर में 1, गोबरा नवापारा 1, मंदिर हसौद 1 और राखी थाना में एक हत्या शामिल है। इन अपराधों में आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है।

वहीं 1 जून से 13 जून तक

जून में मई के मुकाबले सबसे ज्यादा हत्याएं हुई है। सिर्फ 13 दिनों में 5 हत्याएं हुई है। इन हत्याओं में कुछ नाबालिग आरोपी भी शामिल है। पहली हत्या 3 जून अभनपुर थाना क्षेत्र के गातापार बड़ा तालाब के पास हुई थी। मृतक का नाम अर्जुन पटले है। पुरानी रंजिश को लेकर आकाश तांडी, राजू बंजारे व अन्य 2 को गिरफ्तार किया गया था।

3 जून को अभनपुर के वार्ड-15 रेलवे क्रासिंग के पास अभनपुर में 60 वर्षीय रामचंद्र की हत्या कर दी थी।

10 जून को संतोषी नगर टिकरापारा थाना क्षेत्र में 20 वर्षीय अमन खान की हत्या कर दी गई थी। ये हत्या कट मारने को लेकर आरोपी महेंद्र बाघ, गोविंद जोशी ने कर दी थी।

11 जून सिविल लाइन थाना क्षेत्र के राजेन्द्र नगर इलाके में जयराम चंदानी उर्फ जय बिहारी 29 साल की आरोपी राधेश्याम, राहुल, दीपू ने हत्या कर दी थी।

13 जून गुढ़ियारी के गांधी नगर देवांगन मंदिर के पास वेदसिंह 18 वर्ष की आरोपी विक्की दीवाकर, अनिल लहरे ने हत्या कर दी गई थी।

बता दें, रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल लगातार पुलिस टीम के साथ पैदल गश्त पर निकल रहे हैं। देर रात हुड़दंग करने वाले और अड्डेबाजी करने वालों पर कार्रवाई कर रही है। इसके बाद भी आरोपी बेखौफ होकर बड़ी वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अब देखना होगा कि पुलिस पैदल गश्त से कैसे राजधानी के क्राइम को रोकती है।

Next Story