Begin typing your search above and press return to search.

फ्लैट में मिले 4 करोड़ 30 लाख, बड़ी मात्रा में नगदी देख पुलिस के उड़े होश... नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन...

फ्लैट में मिले 4 करोड़ 30 लाख, बड़ी मात्रा में नगदी देख पुलिस के उड़े होश... नोट गिनने के लिए मंगवानी पड़ी मशीन...
X
By NPG News

नागपुर 5 मार्च 2022. महाराष्ट्र के नागपुर में पुलिस ने छापेमारी कर एक फ्लैट से 4 करोड़ 30 लाख रुपये जब्त किए हैं. साथ ही तीन हवाला कारोबारियों को भी हिरासत में लिया गया है. पुलिस ने बताया कि पुलिस ने यह छापेमारी शुक्रवार देर रात गुप्त सूचना के आधार पर की थी.

वहीँ डीसीपी गजानन राजमाने ने बताया कि रकम इतनी ज्यादा थी कि उसकी गिनती के लिए मशीन मंगवानी पड़ी. पुलिस ने इस मामले में हवाला कारोबारी नेहल बडालिया, विलासभाई पच्चीकर और शिवकुमार दिवानीवाल के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है.

इधर इतनी मोटी रकम बरामद होने के बाद अब इन तीनों से पूछताछ की जा रही है. पुलिस इस मामले में तीनों आरोपियों से पूछताछ कर ये पता लगाया जा रहा है कि, इतनी बड़ी रकम इनके पास आई कहां से?...

Next Story