Begin typing your search above and press return to search.

29 ट्रेनें 5 फरवरी तक रहेंगी रद्द...छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा सहित इन राज्य के यात्री को होगी परेशानी... देखें लिस्ट

29 ट्रेनें 5 फरवरी तक रहेंगी रद्द...छत्तीसगढ़,  झारखंड, बिहार, बंगाल, ओड़िशा सहित इन राज्य के यात्री को होगी परेशानी... देखें लिस्ट
X
By NPG News

नईदिल्ली 29 जनवरी 2022. अगर आपने 31 जनवरी से 4 फरवरी के बीच का टिकट ले रखा है, तो आपके लिए यह खबर बेहद जरूरी है.. दक्षिण पूर्व रेलवे की ओर से ट्रेनों को रद्द किये जाने की वजह से पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार, ओड़िशा के साथ-साथ दक्षिण के भी कई राज्य प्रभावित होंगे.

बंगाल से चलकर दक्षिण के राज्यों में स्थित स्टेशनों सिकंदराबाद, विशाखापत्तनम, हैदराबाद की ओर जाने वाली ट्रेनों को भी रद्द कर दिया गया है. बता दें कि दक्षिण पूर्व रेलवे के खड़गपुर डिवीजन में हिजली स्टेशन पर तीसरी लाइन बिछाने के लिए नन इंटरलॉकिंग काम काम हो रहा है. यही वजह है कि करीब ढाई दर्जन ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है.

इन ट्रेनों को किया गया रद्द

12821/12822, शालीमार-पुरी-शालीमार धौली एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द.

12073/12074, हावड़ा-भुवनेश्वर-हावड़ा जन-शताब्दी एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द.

18037, खड़गपुर-जाजपुर क्योंझर रोड मेमू एक्सप्रेस 31 जनवरी से चार फरवरी तक रद्द.

18038, जाजपुर क्योंझर रोड-खड़गपुर मेमू एक्सप्रेस एक से पांच फरवरी तक रद्द.

08061/08062, हावड़ा-जालेश्वर-हावड़ा मेमू स्पेशल एक से चार फरवरी तक रद्द.

12703, हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस एक, दो और चार फरवरी को रद्द.

12704, सिकंदराबाद-हावड़ा फलकनुमा एक्सप्रेस 31 जनवरी, एक और तीन फरवरी को रद्द.

18045, शालीमार-हैदराबाद ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस एक से चार फरवरी तक रद्द.

18046, हैदराबाद-शालीमार ईस्ट कोस्ट एक्सप्रेस 31 जनवरी से तीन फरवरी तक रद्द.

18007, शालीमार-भंजपुर इंटरसिटी एक्सप्रेस 31 जनवरी से दो फरवरी तक रद्द.

18008, भंजपुर-शालीमार इंटरसिटी एक्सप्रेस एक से तीन फरवरी तक रद्द.

22853, शालीमार-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द.

22854, विशाखापत्तनम-शालीमार एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

12881, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस एक और तीन फरवरी को रद्द.

12882, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस 31 जनवरी और दो फरवरी को रद्द.

12245, हावड़ा-यशवंतपुर दुरंतो एक्सप्रेस एक और पांच फरवरी को रद्द.

12246, यशवंतपुर-हावड़ा दुरंतो एक्सप्रेस 31 जनवरी और तीन फरवरी को रद्द.

22835, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

22836, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस एक फरवरी को रद्द.

08007, शालीमार-भंजपुर स्पेशल तीन फरवरी को रद्द.

08008, भंजपुर-शालीमार स्पेशल पांच फरवरी को रद्द.

08011, भंजपुर-पुरी साप्ताहिक स्पेशल तीन फरवरी को रद्द.

08012, पुरी-भंजपुर साप्ताहिक स्पेशल चार फरवरी को रद्द.

22874, विशाखापत्तनम-दीघा एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद्द.

22873, दीघा-विशाखापत्तनम एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द.

12895, शालीमार-पुरी एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द.

12896, पुरी-शालीमार एक्सप्रेस तीन फरवरी को रद्द.

22605, पुरुलिया-विल्लुपुरम द्वि साप्ताहिक एक्सप्रेस चार फरवरी को रद्द.

22606, विल्लुपुरम-पुरुलिया द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस दो फरवरी को रद्द.

Next Story