Begin typing your search above and press return to search.

तीन दिनों में 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, टोटल एक्टिव केस हुए 87...प्रदेश में रविवार को मिले 46 नए मरीज

तीन दिनों में 23 स्कूली बच्चे कोरोना पॉजिटिव, टोटल एक्टिव केस हुए 87...प्रदेश में रविवार को मिले 46 नए मरीज
X
By NPG News

रायपुर 27 दिसंबर 2021। रायगढ़ (भूपदेवपुर) के नवोदय स्कूल में पिछले तीन दिनों में 23 बच्चे संक्रमित पाए गए है। संक्रमित बच्चों में से कुछ के सैंपल जीनोम टेस्ट के लिए भुवनेश्वर भेजा गया है। अब टेस्ट की रिपोर्ट आने के बाद स्प्ष्ट हो पायेगा कि ओमिक्रोन है या नहीं। फिलहाल सभी बच्चे में सामान्य शर्दी खांसी की ही शिकायत पाई गई है।


बता दें कि नवोदय स्कूल परिसर में लगभग तीन सौ से साढ़े तीन सौ बच्चे रहकर पढ़ाई कर रहे है। कुछ बच्चों में पिछले दिनों शर्दी और खांसी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद वहां रहने वाले छात्रों का कोरोना टेस्ट कराया गया था। पॉजिटिव पाये गए बच्चों का उपचार जारी है।


वहीं रविवार को रायगढ़ में टोटल 14 नए मरीज मिले है। रायपुर में सात नए मरीज मिले है। इसी के साथ अब टोटल एक्टिव केस रायपुर में 66 हो गये है। साथ ही पूरे प्रदेश में टोटल एक्टिव केस 330 है। रविवार को अस्पताल और होम आइसोलेशन से 29 लोगों को डिस्चार्ज किया गया है। देखें जिलेवार आंकड़े....

Next Story