3 EX चीफ सिकरेट्री अजय सिंह, सुनील कुजूर और आरपी मंडल समेत 21 रिटायर आईएएस अफसरों को आज मिलेगी बिदाई, आईएएस एसोसियेशन का दिवाली मिलन भी, बारिश के चलते स्मृति वन का वेन्यू बदलेगा
रायपुर, 13 नवंबर 2021। आईएएस एसोसियेशन आज पिछले तीन साल में रिटायर हुए तीन मुख्य सचिवों समेत 21 आईएएस अधिकारियों को बिदाई देने जा रहा है। बिदाई समारोह शाम छह बजे राजधानी के स्मृति वन में आयोजित है। फेयरवेल के बाद आईएएस एसोसियेशन का दिवाली मिलन भी होगा।
हालांकि, राजधानी में हल्की बारिश हो रही है। इस कारण स्मृति वन में कार्यक्रम हो पाएगा या नहीं, इस पर संशय है। आईएएस एसोसियेशन के प्रेसिडेंट मनोज पिंगुआ ने बताया कि मौसम अगर ठीक नहीं रहा तो कार्यक्रम को किसी होटल में शिफ्थ किया जाएगा।
इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भी शिरकत करेंगे। हालांकि, दिवाली मिलन के पहले शाम बिदाई पार्टी हो जाएगी। बिदाई पार्टी के बाद फिर दिवाली मिलन होगा।
दरअसल, एक्स चीफ सिकरेट्री अजय सिंह और सुनील कुजूर की बिदाई किन्हीं कारणों से नहीं हो पाई थी और आरपी मंडल के समय कोरोना पिक पर आ गया था। इसलिए फेयरवले नहीं हो पाया। इन तीनों के अलावा पिछले तीन साल में 21 आईएएस अधिकारी रिटायर हुए हैं। इनमें एन बैजेंद्र कुमार, डॉ आलाके शुक्ला और सीके खेतान भी शामिल हैं।
इनमें से बैजेद्र कुमार ने आने में असमर्थता व्यक्त की है। आलोक शुक्ला के बेटे की कल शादी थी। लिहाजा, उनका आना भी तय नहीं है। इसके अलावा एलएस केन और ओमेगा टोप्पाो को छोड सभी इस मौके पर मौजूद रहेंगे। जिन अधिकारियों की बिदाई सूची में नाम शामिल है, वे इस प्रकार हैं। अजय सिंह, सुनील कुजूर, बैजेद्र कुमार, आरपी मंडल, आलोक शुक्ला, सीके खेतान, केडीपी राव, हेमंत पहाड़े, बीएल बंजारे, नरेंद्र शुक्ला, विजय धुर्वे, सुरेंद्र जायसवाल, आलोक अवस्थी, हीरालाल नायक, टीएस महावर, टामन सिंह सोनवानी, दिलीप वासनीकर, सीएस देहरे, एलएस केन, डीडी सिंह, ओमेगी टोप्पो।