Begin typing your search above and press return to search.

17 पुलिसकर्मी सस्पेंड: सभी पुलिसकर्मियों को कस्टडी में लिया गया, पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, मुख्यमंत्री बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई

17 पुलिसकर्मी सस्पेंड: सभी पुलिसकर्मियों को कस्टडी में लिया गया, पूरे उत्तर प्रदेश में धारा 144 लागू, मुख्यमंत्री बंगले की सुरक्षा बढ़ाई गई
X
By NPG News

murder of atiq ahmad ashraf:

प्रयागराज। अतीक अहमद और अशरफ की हत्या मामले में ड्यूटी में तैनात 17 पुलिसकर्मियों को सस्पेंड कर दिया गया है। साथ ही अतीक और अशरफ की ड्यूटी में तैनात सभी पुलिसकर्मियों को कस्टडी में भी ले लिया गया है। इन पुलिसकर्मियों से इस हत्याकांड के संबंध में पूछताछ की जाएगी।

वहीं ,मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। साथ ही प्रदेश की जितनी भी पुलिस थाना अध्यक्ष है उन्हें अपने अपने क्षेत्र में हाई अलर्ट रहकर गस्त करने कहा गया है। पूरे प्रयागराज में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। मौके पर फोरेंसिक की टीम पहुंची जो जांच कर रही है। छुट्टी पर गए पुलिसकर्मियों को छुट्टी खत्म कर तत्काल ड्यूटी पर वापस आने के निर्देश दिए गए है।

सीएम योगी ने इस मामले में एक हाईलेवल मीटिंग लेकर उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए है। कहा ये भी जा रहा है कि आने वाले दिनों में पुलिस के बड़े अधिकारियों पर भी गाज गिर सकती है।

बता दें, शनिवार की देर रात अतीक और अशरफ को मेडिकल चेकअप के लिए प्रयागराज के अस्पताल लाया गया था। इस दौरान अस्पताल के बाहर जब अतीक और अशरफ मीडिया से चर्चा कर रहे थे तभी तीन अज्ञात हमलावर मीडियाकर्मी के भेष में आये और ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। इस घटना में अतीक और अशरफ की मौके पर ही मौत हो गई थी। इस घटना में एक मीडियाकर्मी और एक कांस्टेबल को चोट पहुंची है।

इस हत्याकांड के बाद पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

Next Story