Begin typing your search above and press return to search.

15 नवम्बर तक यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए, CM योगी आदित्यनाथ का पीडब्ल्यूडी अफसरों को आदेश

15 नवम्बर तक यूपी की सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए, CM योगी आदित्यनाथ का पीडब्ल्यूडी अफसरों को आदेश
X
By NPG News

लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पीडब्ल्यूडी अधिकारियों की एक अहम बैठक ली। बैठक में उन्होंने अफसरों को दो टूक आदेश दिया कि सूबे की सड़कों को हर हाल में 15 नवंबर तक गड्ढा मुक्त किया जाए। उन्होंने कहा, राज्य में सड़कों की खराब स्थिति को लेकर उनको काफी शिकायतें मिल रही हैं।

उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सड़कों के नियमित रखरखाव का काम करना विभाग की जिम्मेदारी है। इसके अलावा सड़कों का सतत मरम्मत कार्य भी चलते रहना चाहिए। ताकि, जनता को किसी तरह की परेशानी का सामना नहीं करना पड़े।

सीएम योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में बारिश के बाद सड़कों की स्थिति के बारे में समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने तमाम सड़कों को चमचमाने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि अधिकारियों के स्तर पर सभी सड़कों की समीक्षा की जाए। जिन सड़कों में गड्‌ढ़े बने हैं, उन्हें भरने के लिए जिला और ब्लॉक स्तर पर कार्य शुरू कराया जाए।

सीएम ने कहा कि गड्‌ढ़ामुक्त सड़कों के लिए राज्यव्यापी अभियान चलाया जाए। अफसरों के स्तर पर अविलंब इस मामले में अभियान शुरू कराया जाए। सीएम ने कहा कि शहर से लेकर गांव तक सड़कों को बेहतर बनाने के लिए कार्य किया जाए। अच्छी सड़क हर प्रदेशवासी का अधिकार है। इसके लिए हमें हर स्तर पर प्रयास करने की जरूरत है।


Next Story