Begin typing your search above and press return to search.

CG Crime News: 13 दिनों में 13 वारदात... आधा दर्जन लूट, 4 चोरी, 2 हत्या और एक बलात्कार....

CG crime news
X
By NPG News

CG Crime News: राजधानी में पिछले कुछ दिनों में लगातार लूट की वारदात बढ़ी है। पिछले 13 दिनों की बात की जाए तो छह लूट की वारदात रायपुर के अलग अलग थानों में दर्ज की गई।

इन वारदातों में चार जुलाई को थाना खमतराई में मंदीर घुमने निकले युवक को जान से मारने की धमकी देकर दो युवकों के द्वारा 14 हजार का मोबाइल लूट कर ले गये।

5 जुलाई को कोतवाली थाना क्षेत्र में स्थित एक्सपोर्ट इंडियन ऑफिस में घुसकर कलेक्शन का रकम देने का बाहना कर ऑफिस में बैठे प्रार्थी के चेहरे पर स्प्रे मारकर 4 आरोपी नगदी लूट फरार हो गये।

7 जुलाई को घर जा रहे युवक से टिकरापारा चौरसिया कॉलोनी के पास बाईक सवार आरोपी ने युवक के गले से सोने की चैन 40 हजार कीमती को लूट कर भाग निकले।

9 जुलाई की लूट की घटना में तो एक व्यक्ति की मौत ही हो गई। हालांकि हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल, 9 जुलाई की रात राज मिस्त्री दुखित राम यादव चैकीदारी का काम करने के लिए जीवन विहार जा रहा था। इस दौरान कैलाष रेसीडेन्सी एक्सप्रेस वे रोड पर चार लड़कों ने चाकू से हमला कर मोबाइल और नगदी लूट लिये थे।

13 जुलाई को बस स्टेण्ड जा रहे शोभाराम निषाद से शिव कबाड़ी दुकान पास संतोषी नगर में 2 आरोपियों ने चाकू दिखाकर मोबाइल और 33 सौ नगदी लूट ली थी।

वहीं चोरी की वारदातों की बात करें तो 7 जुलाई टिकरापारा, 9 जुलाई को पुरानी बस्ती, 11 जुलाई को सरस्वती नगर और 12 जुलाई का भी सरस्वती नगर इलाके में हुई।

हत्या और बलात्कार के 13 दिन में टोटल 3 मामले है। इनमें 6 जुलाई को मोवा थाना क्षेत्र में 25 वर्षीय युवती से बलात्कार का मामला दर्ज किया गया।

1 जुलाई को नेवरा थाना में हत्या का अपराध दर्ज, 13 जुलाई को खरोरा थाना में हत्या का मामला दर्ज किया गया।

Next Story