Begin typing your search above and press return to search.

एयर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पाॅजिटिव... मचा हडकंप, 182 लोग थे सवार

एयर इंडिया की फ्लाइट में 125 यात्री कोरोना पाॅजिटिव... मचा हडकंप, 182 लोग थे सवार
X
By NPG News

नईदिल्ली 6 जनवरी 2022. देश में Omicron Variant के सामने आने के बाद कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। रोजाना कोरोना के नए केसों में इजाफा देखने को मिल रहा है तो दूसरी तरफ ओमिक्रॉन के केस भी तेजी से बढ़ रहे है। इसी बीच अब खबर है पंजाब के अमृतसर एयरपोर्ट से है, जहां इटली से आई एयर इंडिया की फ्लाइट में 100 लोग Corona Positive निकले हैं. इस फ्लाइट में 182 लोग सवार थे. आोमिक्राॅन के प्रसार के बाद सरकार ने विदेश से आने वाली फ्लाइट्‌स पर कई तरह की पाबंदियां लगायी हैं, जिनमें कोरोना टेस्ट को अनिवार्य किया गया है। साथ ही एयरपोर्ट पर सबका आरटी-पीसीआर टेस्ट भी होता है।

जानकारी के अनुसार प्रशासन ने सभी यात्रियों को फिलहाल कोरेंटिन कर दिया है. गौरतलब है कि देश में कोरोना वायरस का संक्रमण बेतहाशा बढ़ रहा है. आज देश में 90 हजार से अधिक संक्रमित एक दिन में मिले हैं. साथ ही 325 लोगों की मौत भी कोरोना वायरस की वजह से हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार देश में चार जनवरी को लगभग 58 हजार केस आये थे और पांच जनवरी को यह बढ़कर 90 हजार के पार चला गया.

देश में कोरोना के 66 प्रतिशत से अधिक मामले महाराष्ट्र, बंगाल, दिल्ली, केरल और तमिलनाडु से मिले हैं. सबसे अधिक केस महाराष्ट्र में आये, जहां पांच जनवरी को 26 हजार से अधिक केस मिले. झारखंड और बिहार में भी कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं.

वहीं ओमिक्राॅन वैरिएंट के संक्रमण का मामला देश में 2630 हो गया है. ओमिक्राॅन के लक्षण अभी तक देश में बहुत ही माइल्ड हैं, जिसकी वजह से डर कुछ कम है. लेकिन स्वास्थ्य मंत्रालय लगातार इस बात को लेकर आगाह कर रहा है कि इसे लेकर लापरवाही ना करें. अबतक देश में ओमिक्राॅन वैरिएंट से एक व्यक्ति की मौत हुई है, जो अन्य कई बीमारियों से पीड़ित थे.

अधिकारियों के मुताबिक, बाकी यात्रियों में 19 बच्चे थे, जिन्हें नियमानुसार कोरोना टेस्ट की छूट है। जानकारी मिली है कि इटली के मिलान और पंजाब में अमृतसर के बीच चार्टर उड़ान पुर्तगाली कंपनी यूरोअटलांटिक एयरवेज द्वारा संचालित की गई थी।

Next Story