Begin typing your search above and press return to search.

10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत: पेड़ से जा टकराई पिकअप वैन, ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, 7 की हालत नाजुक

10 श्रद्धालुओं की दर्दनाक मौत: पेड़ से जा टकराई पिकअप वैन,  ड्राइवर को नींद आने से हुआ हादसा, 7 की हालत नाजुक
X
By NPG News

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में आज सुबह-सुबह बड़ा हादसा हुआ है. इस हादसे में 10 श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई है. वहीँ 7 गंभीर रूप से घायल हैं, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

दरअसल, गोला और पुवायां के रहने वाले करीब 17 लोग 20 जून को हरिद्वार में स्नान करने गए थे. गुरुवार को सभी लोग पिकअप में सवार होकर अपने घर वापस लौट रहे थे. इस दौरान पीलीभीत के गजरौला थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले माला मोड़ के पास पिकअप चालक को नींद आ गई जिससे पिकअप अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई. हादसे के दौरान 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि आधा दर्जन श्रद्धालु घायल हैं.

राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस ने एंबुलेंस बुलाकर मृतकों और गंभीर घायलों को अस्पताल भेजा गया. मृतकों में सुमेरपुर के पचखुरा गांव निवासी श्यामबाबू (35), इसकी पत्नी ममता (30), पुत्री दीपांजलि (7), भतीजी रागिनी (15) पुत्री उदय बाबू, पंचा (65) निवासी इंगोहटा, विजय (26) निवासी छपरा (बिहार), ऑटो चालक राजेश (25) निवासी इंगोहटा, रजुलिया (45) पत्नी शिवमोहन थे.

घायल, शीलम शुक्ला (35) पत्नी श्यामसुंदर निवासी गोलासंजीव शुक्ला (35) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोलाप्रशांत (17) पुत्र श्यामसुंदर निवासी गोलाकृष्णपाल शुक्ला (33) पुत्र लालमन शुक्ला निवासी गोलापूनम देवी (42) पत्नी कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)रिशु उर्फ यश त्रिवेदी (16) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर)प्रवीण (17) पुत्र कृपाशंकर निवासी अगोना खुर्द पुवायां (शाहजहांपुर).

Next Story