Begin typing your search above and press return to search.

10-12वीं की बोर्ड परीक्षा: सीबीएसई टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू... टाइम-टेबल जारी, यहां से करें डाउनलोड

10-12वीं की बोर्ड परीक्षा:  सीबीएसई टर्म-2 की बोर्ड परीक्षाएं इस तारीख से होंगी शुरू... टाइम-टेबल जारी, यहां से करें डाउनलोड
X
By NPG News

नईदिल्ली 11 मार्च 2022। सीबीएसई ने टर्म 2 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है। परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से होंगी. बोर्ड ने विस्तृत डेटशीट आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दी है। इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे होगा और दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा। सीबीएसई ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से इस बात की जानकारी दी है।

टाइम-टेबल जारी, के अनुसार, कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 26 अप्रैल, 2022 से शुरू होगी। दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं इस बार एक ही शिफ्ट में आयोजित की जा रही है।सीबीएसई की अधिसूचना के अनुसार, छात्र विस्तृत डेट शीट यानी टाइम-टेबल को सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक एवं डाउनलोड कर सकते हैं। सीबीएसई ने बताया है कि परीक्षा की डेटशीट को जेईई मेन परीक्षा को ध्यान में रखते हुए बनाया गया है।

CBSE Term 2 Date Sheet 2022 Class 10

a.27 Apr- English Language and English Literature

b.5 May -Mathematics Standard

c.5 May – Mathematics Basic

d.10 May – Science

e.14 May -Social Sciences

f.18 May – Hindi Course A and Course B

g. 23 May -Computer Applications

Next Story