Begin typing your search above and press return to search.

Raipur IG Ajay Yadav: IG की फटकार: राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं पर भड़के आईजी अजय यादव, कहा - पैसे लेकर एफआईआर की शिकायतें आ रहीं

Raipur IG Ajay Yadav: IG की फटकार: राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं पर भड़के आईजी अजय यादव, कहा - पैसे लेकर एफआईआर की शिकायतें आ रहीं
X
By NPG News

Raipur IG Ajay Yadav: रायपुर. राजधानी में चाकूबाजी की घटनाओं और लॉ एंड ऑर्डर पर आईजी अजय यादव ने सोमवार को थानेदारों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि मारपीट, छेड़खानी, दहेज प्रताड़ना जैसे मामलों में पैसे लेकर एफआईआर लिखने की शिकायतें आ रही हैं. यह बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

पुलिस कंट्रोल रूम में हुई बैठक में आईजी यादव ने कहा कि मंदिर हसौद में डीजल चोरी की शिकायतें हैं. डीजल चोर कह रहे कि पुलिस के संरक्षण में सब चल रहा. डीडीनगर में महिला विरुद्ध अपराध के एक मामले में कार्रवाई नहीं करने पर आईजी ने टीआई को फटकार लगाई. वहीं, चाकूबाजी की घटना के बाद थाने नहीं पहुंचने पर उन्होंने सिटी कोतवाली सीएसपी पर नाराजगी जताई. आईजी ने दो टूक कहा कि राजधानी की पुलिसिंग राजधानी जैसी होनी चाहिए. इसमें किसी तरह की कोताही नहीं होनी चाहिए. उन्होंने सभी सीएसपी और टीआई को शाम को नियमित रूप से गश्त करने के निर्देश दिए. साथ ही, रात में चेक गश्त ड्यूटी करने वाले अधिकारियों को भी किसी तरह की लापरवाही नहीं करने की चेतावनी दी है.


बैठक में एसएसपी प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी नीरज चंद्राकर, अभिषेक माहेश्वरी सहित सभी राजपत्रित अधिकारी व थानेदार मौजूद थे.

Next Story