Begin typing your search above and press return to search.

चलती ट्रेन में बलात्कार: AC कोच से उठाकर पैंट्री कार में ले गया, फिर युवती से की दरिंदगी...

चलती ट्रेन में बलात्कार: AC कोच से उठाकर पैंट्री कार में ले गया, फिर युवती से की दरिंदगी...
X
By NPG News

भोपाल 12 फरवरी 2022. मध्य प्रदेश के भोपाल रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार रात उस वक्त हड़कंप मच गया, जब यशवंतपुर-निजामुद्दीन संपर्क क्रांति एक्सप्रेस (12629) में युवती से रेप की खबर आई. इस मामले में पीड़ित युवती ने भोपाल जीआरपी को दुष्कर्म की शिकायत की. पुलिस ने रेप के आरोपी को शनिवार को झांसी से गिरफ्तार किया.

एडिशनल एसपी रेल प्रतिमा एस मैथ्यू के मुताबिक भुसावल से दिल्ली की तरफ जा रही एक लड़की एसी कोच के शौचालय के पास सो रही थी और युवती के पास टिकट नहीं था. इसी दौरान एक शख्स लड़की के पास आया और उसे जनरल कोच में बिना टिकट सीट दिलाने का आश्वासन दिया. इसके बाद आरोपी लड़की को पैंट्री कार में बने स्टोरनुमा कमरे में ले गया और उसके साथ चलती ट्रेन में दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी, चिल्लाने पर जान से मारने और चलती ट्रेन से नीचे फेंकने की धमकी देने लगा. पीड़िता ने बताया उसके साथ यह वारदात रात करीब 10 बजे हुई. फिर वो रोते हुए दूसरे डिब्बे में चली गई जहां उसने ट्रेन में सवार दो लोगों को अपनी आपबीती बताई. फिर उनकी मदद से भोपाल स्टेशन पर जीआरपी को इस घटना की जानकारी दी.

इसके बाद पैंट्री कार के सभी स्टाफ को जीआरपी ने हिरासत में लिया और उन्हें थाने लेकर आई. जिस आरोपी को इस घटना के लिए पहचाना गया है उसे गिरफ्तार कर कार्रवाई की जा रही है. अभी तक की जानकारी के अनुसार उसे झांसी से गिरफ्तार किया गया है. भोपाल GRP के अनुसार लड़की ने बताया कि आरोपी ने शुक्रवार रात करीब 10 बजे उसके साथ गलत काम किया.

बताया जा रहा है कि, "मानसिक तौर पर परेशान (Mentally Disturbed) पीड़िता (Victim) द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर, शनिवार सुबह को झांसी में एक संदिग्ध व्यक्ति को इसी ट्रेन से पकड़ा गया. उन्होंने कहा कि, भादंसं (IPC) की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर पुलिस उसकी जांच कर रही है.

Next Story