Begin typing your search above and press return to search.

साल में 3 LPG सिलेंडर मिलेंगे बिल्कुल फ्री... BJP सरकार ने इस राज्य को दिया तोहफा...

साल में 3 LPG सिलेंडर मिलेंगे बिल्कुल फ्री... BJP सरकार ने इस राज्य को दिया तोहफा...
X
By NPG News

नईदिल्ली 28 मार्च 2022. उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और मणिपुर में भारतीय जनता पार्टी अपनी सरकार बना ली हैं तो चुनाव में किए अपने वादे भी पूरे करने शुरू कर दिए हैं. इसकी क्रम में गोवा की प्रमोद सांवत सरकार ने भी अपनी घोषणा पूरी करते हुए राज्य को साल में 3 LPG फ्री सिलेंडर का तोहफा दिया है.

प्रमोद सांवत ने आज यानी 28 मार्च को गोवा के 14वें मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ली है. प्रमोद सांवत के साथ-साथ उनकी कैबिनेट में विश्वजीत राणे, मौविन गोडिन्हो, रवि नाइक, नीलेश कबराल, सुभाष शिरोडकर, रोहन खौंटे, अतानासियो मोनसेरेट, गोविंद गौडे समेत आठ अन्य विधायकों ने भी मंत्री पद की शपथ ली. प्रमोद सांवत का शपथ ग्रहण समारोह डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्टेडियम में आयोजित किया गया. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लेने पहुंचे.

डॉ प्रमोद सावंत ने माना कि पार्टी ने जो उनपर विश्वास जताया है, वह उनके लिए एक बड़ी जिम्मेदारी थी. उन्होंने कहा कि हम गोवा को विकास के पथ पर आगे ले जाएंगे. मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा कि उन्हें केंद्र से काफी मदद मिल रही थी और उन्हें अब भी यही उम्मीद है, ताकि गोवा को अंतरराष्ट्रीय पर्यटन केंद्र बनाने के वादे को पूरा किया जा सके.

साथ ही, खनन समेत बेरोजगार युवाओं के लिए नौकरियां फिर से शुरू हो सके.गोवा के सीएम प्रमोद सावंत को पहले एक्सिडेंटल सीएम कहा जाता था. लेकिन अब उनका कहना है, 'अब मुझे चुना नहीं गया, निर्वाचित किया गया है.'

Next Story