Begin typing your search above and press return to search.

भारी बारिश: अगले 24 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान की आशंका, मंगलवार से शुक्रवार के बीच तेज बारिश का अलर्ट...

भारी बारिश: अगले 24 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान की आशंका,  मंगलवार से शुक्रवार के बीच तेज बारिश का अलर्ट...
X

chhattisgarh, mansoon

By NPG News

नईदिल्ली 8 मई 2022. चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर मौसम विभाग की ओर से चेतावनी जारी की गई है. बंगाल की खाड़ी में डिप्रेशन कल रात तीव्र होकर डीप डिप्रेशन में बदल गया और अब एक चक्रवात बन गया है जिसका नाम है असानी। तूफान आज सुबह 5.30 बजे पोर्ट ब्लेयर से लगभग 400 किमी पश्चिम-उत्तर पश्चिम और चेन्नई से 800 किमी पूर्व में लगभग 12 डिग्री उत्तर और 88 डिग्री पूर्व में केंद्रित है। अगले 24 घंटों के लिए इसके उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

इस बीच, आइएमडी ने शनिवार को बताया कि बंगाल की खाड़ी में बना चक्रवाती तूफान ओड़िशा या आंध्र में दस्तक नहीं देगा, पर ओड़िशा तट के समानांतर आगे बढ़ेगा। इसकी वजह से ओड़िशा तट के पास समुद्र की स्थिति नौ व 10 मई को खराब रहेगी। समुद्र में हवा की गति बढ़ कर 80 से 90 किमी प्रति घंटे हो जायेगी।

आइएमडी के अनुसार, तूफान Asani के प्रभाव से ओड़िशा के तटीय जिलों-गंजम, गजपति, खुर्दा, जगतसिंहपुर व पुरी में 10 मई की शाम के बाद बारिश होगी। 11 मई को गंजम, खुर्दा, पुरी व कटक में भारी बारिश हो सकती है। ओड़िशा सरकार ने एनडीआरएफ के 17 दलों, ओड़िशा आपदा त्वरित कार्रवाई बल व दमकल विभाग के 175 दलों को बुलाया है। आइएमडी के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्र ने कहा कि ओड़िशा तट के पास समुद्र की स्थिति नौ व 10 मई को खराब रहेगी। ओड़िशा के तटीय क्षेत्रों में हवा की गति लगभग 40से 50 किलोमीटर प्रति घंटे से बढ़ कर 60 किलोमीटर प्रति घंटे तक हो जायेगी।11 मई के बाद हवा की गति धीरे-धीरे कम हो जायेगी।

चक्रवाती तूफान 'असानी' को लेकर मौसम विभाग ने अलर्ट जारी करने का काम किया है. इस तूफान के मद्देनजर मंगलवार से शुक्रवार के बीच पश्चिम बंगाल के कुछ जिलों में बारिश की आशंका है. जानें Asani का असर किन राज्यों में पड़ने की आशंका है.

वहीँ मौसम विभाग की एजेंसी स्काइमेट वेदर के अनुसार, चक्रवाती तूफान तेजी से समेकित हो गया है और उपग्रह इमेजरी में तेज घुमावदार बादल बैंड दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा, तूफान ने तीव्रता के संकेत के रूप में एक केंद्रीय घना घटाटोप गोलाकार बादल (सीडीओ) विकसित किया है। गहरे संवहन के साथ कॉम्पैक्ट कोर सीडीओ और निम्न स्तर के चक्रवाती हवाओं के क्षेत्र के आसपास है। फीडर बैंड और पर्याप्त ध्रुवीय बहिर्वाह के संकेत अगले 24 घंटों में एक गंभीर चक्रवाती तूफान के लिए इसके तेज होने का सुझाव देते हैं।

अभी तूफान के समुद्र तट से टकराने के कोई स्पष्ट संकेत नहीं मिले हैं। यह उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर अधिक बढ़ना शुरू कर सकता है और बाद में तट से दूर उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ सकता है। अगले 24 घंटों के लिए तूफान की गति पर बारीकी से नज़र रखी जानी है।

Next Story