Begin typing your search above and press return to search.

क्या बढ़ेगी सख्ती?..कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल अहम मीटिंग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से करेंगे बात...

क्या बढ़ेगी सख्ती?..कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल अहम मीटिंग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से करेंगे बात...
X
By NPG News

नईदिल्ली 24 जनवरी 2022। देश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कुछ राज्यों का आंकड़ा परेशान कर रहा है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मंगलवार (25 जनवरी) को कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत करेंगे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांडविया कोरोना की स्थिति को लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।

तीसरी लहर में राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा नए मामले कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल से आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,159 मामले सामने आए और 10,836 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में 93,924 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 17 लोगों की मौत हुई। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कल की टेस्ट पाजिटिविटी रेट 6.19% रही है, पिछले कु​छ दिनों से लगातार पाजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। उत्तर प्रदेश वैक्सीन की 25 करोड़ से ज़्यादा डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।

Next Story