क्या बढ़ेगी सख्ती?..कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच कल अहम मीटिंग, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से करेंगे बात...
नईदिल्ली 24 जनवरी 2022। देश में हर रोज कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में कुछ राज्यों का आंकड़ा परेशान कर रहा है। इस बीच, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया मंगलवार (25 जनवरी) को कई राज्यों के स्वास्थ्य मंत्रियों से बातचीत करेंगे। आधिकारिक सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मांडविया कोरोना की स्थिति को लेकर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल, पंजाब, हरियाणा, उत्तराखंड, दिल्ली, लद्दाख, उत्तर प्रदेश, चंडीगढ़ के स्वास्थ्य मंत्रियों के साथ वर्चुअल बैठक करेंगे।
Union Health Minister Mansukh Mandviya to interact with health ministers of Jammu and Kashmir, Himachal, Punjab, Haryana, Uttarakhand, Delhi, Ladakh, Uttar Pradesh, and Chandigarh on 25th January over COVID situation: Official Sources
— ANI (@ANI) January 24, 2022
(File pic) pic.twitter.com/JiK8iytsMZ
तीसरी लहर में राज्यों की बात करें तो सबसे ज्यादा नए मामले कर्नाटक, महाराष्ट्र और केरल से आ रहे हैं। उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 11,159 मामले सामने आए और 10,836 लोग डिस्चार्ज हुए। राज्य में 93,924 सक्रिय मामले हैं। पिछले 24 घंटों में संक्रमित लोगों में से 17 लोगों की मौत हुई। यह जानकारी उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने दी है। साथ ही उन्होंने कहा कि कल की टेस्ट पाजिटिविटी रेट 6.19% रही है, पिछले कुछ दिनों से लगातार पाजिटिविटी रेट में कमी आ रही है। उत्तर प्रदेश वैक्सीन की 25 करोड़ से ज़्यादा डोज लगाने वाला पहला राज्य बन गया है।