Begin typing your search above and press return to search.

मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री पर लगी मुहर, भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए... जानिए

मणिपुर के अगले मुख्यमंत्री पर लगी मुहर, भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से चुने गए... जानिए
X
By NPG News

नईदिल्ली 20 मार्च 2022। मणिपुर के कार्यवाहक मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह को भाजपा ने राज्य का अगला मुख्यमंत्री बनाने का फैसला किया है. रविवार को इंफाल में हुई मणिपुर भाजपा विधायक दल की बैठक में सर्वसम्मति से राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में एन बीरेन सिंह को चुना गया. इसी के साथ एन बीरेन सिंह दूसरी बार राज्य के मुख्यमंत्री बनेंगे. इस दौरान वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बहुत ही अच्छा निर्णय है, ये सुनिश्चित करेगा कि मणिपुर में एक स्थिर और जिम्मेदार सरकार हो जो आगे निर्माण करेगी क्योंकि केंद्र पीएम मोदी के नेतृत्व में पूर्वोत्तर राज्यों पर विशेष ध्यान देता है.

बता दें कि आज केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण और केंद्रीय विधि एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू मणिपुर के नवनिर्वाचित बीजेपी विधायकों के साथ बैठक में शामिल होने के लिए रविवार को इंफाल पहुंचे थे. मणिपुर में विधायक दल के नेता के चुनाव के लिए सीतारमण को केंद्रीय पर्यवेक्षक और रिजिजू को सह-पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया था. इसके अलावा केंद्रीय श्रम मंत्री भूपेन्द्र यादव, बीजेपी के राज्यसभा सदस्य लैशेम्बा सनाजाउबा और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा भी इंफाल पहुंचे थे. इससे पहले शनिवार को एन बीरेन सिंह ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से उनके आवास पर मुलाकात की थी.


Next Story